शनिवार के दिन पहनें इस रंग के कपड़े, होगी शनिदेव की खास कृपा, इन उपायों से करें अपने शनि को मजबूत

[ad_1]

शनि के उपाय: अगर आपके जीवन में शनि देव की कृपा है, तो आपके सारे काम बनते ही चले जायेंगे. वैसे भी 2024 शनि का साल है. शनि का अंक 8 होता है, और साल 2024 का योग भी 8 ही है. इसलिये साल 2024 शनि का ही माना गया है. शनि न्याय का प्रतीक है. अपने शनि को अच्छा करने के लिये कई लोग शनिवार के दिन काले कपड़े पहनते हैं. जिससे शनि महाराज की कृपा उनपर बनी रहे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन काले कपड़े के अलावा आप गहरा नीला, गहरा भूरा, गहरा हरा, जामुनी, बैंगनी, जैसे रंग के कपड़े पहन सकते हैं, लेकिन शनिवार के दिन हल्के रंग का कपड़ा नहीं पहनना चाहिए. यदि आप इस दिन लाइट रंग के कपड़े जैसे हल्का पिंक, हल्का स्काय ब्लू, हल्का हरा जैसे रंगों के कपड़े पहनते हैं तो आपके कई काम नहीं बनते हैं, और घर में धन की बढ़ोत्तरी भी नहीं होती है.

न्याय के देवता कहे जाने वाले शनि देव सूरत से काले हैं, और ज्योतिष के अनुसार उन्हें काला, भूरा, नीला जैसे डार्क रंग बहुत पसंद हैं. शनि देव की कृपा प्राप्त करने के लिए जातकों को शनिवार के दिन डार्क रंग के कपड़े पहनने चाहिए. यदि कोई शनिवार को शनि देव की पसंद के कपड़े न पहने तो शनिदेव उस इंसान पर क्रोधित भी हो सकते हैं.

शनि ग्रह को कैसे करें मजबूत

शनि ग्रह को मजबूत करने के कई आसान उपाय हैं, जिनको आप आसानी से कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं, शनि ग्रह को मजबूत कैसे करें.

1. शनिवार के दिन काला कपड़ा पहनें.
2. शनिवार के दिन ओम प्रां प्रीं प्रौं स: शनये नम: मंत्र का 5 माला जाप करें.
3. अगर आप ज्यादा फल चाहते हैं, तो मंत्र का 11 या 19 माला भी कर सकते हैं.
4. शनिवार को एक पात्र में जल, दूध, चीनी, काला तिल और गंगाजल भरें, और पीपल को अर्पित करें.
5. शनिवार के दिन जरूरतमंद को उड़द दाल का दान करें.
6. शनिवार के दिन शनि देव के मंदिर में शाम के समय सरसों के तेल का दीपक जलायें.

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

[ad_2]

Source link

x