विदेश में मुलतानी मिट्टी के बिजनेस से कमा सकते हैं मोटे पैसे… जानिए वहां क्या भाव बिक रही है
[ad_1]
<p>भारत के ऐसे कई प्रोडक्ट हैं, जो काफी पहले टाइम यूज होते थे और अब लोग उनकी ज्यादा कद्र नहीं कर रहे हैं. लेकिन, विदेश में भारत के इन आइटम्स की काफी चर्चा हो रही है और भारतीय आइटम्स को लोग पसंद कर रहे हैं. अब इंटरनेट पर ऐसे टाइटम काफी ज्यादा बेचे जा रहे हैं और महंगे भाव में लोग इन्हें खरीद भी रहे हैं. जैसे अब इंटरनेट पर गोबर के उपले, राख आदि महंगे भाव में बेचे जा रहे हैं. इनमें ही एक चीज और भी है और वो है मुलतानी मिट्टी. मुलतानी मिट्टी को विदेश में काफी महंगे भाव में खरीदा जा रहा है और इसकी डिमांड बढ़ रही है. </p>
<p>भारत में जो मुलतानी मिट्टी किलो के भाव में सस्ती मिलती है, वो ही मुलतानी मिट्टी विदेश में महंगी मिल रही है. तो आज हम आपको बताते हैं कि विदेशी मार्केट में इसकी रेट क्या है और आप भी चाहें तो इसका बिजनेस कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. </p>
<h3>कितने में मिलती है मुलतानी मिट्टी?</h3>
<p>अब ऑनलाइन माध्यम से मुलतानी मिट्टी खरीदी जा सकती है और भारत के अलावा अन्य देशों में लोग ऐसा कर भी रहे हैं. अगर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर रेट की बात करें तो यहां एक किलो मुलतानी मिट्टी की कई डॉलर कीमत है. कई मुलतानी मिट्टी 20 डॉलर प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही हैं तो कई मुलतानी मिट्टी के दाम 50 डॉलर प्रति किलोग्राम तक भी है. ऑनलाइन वेबसाइट्स के जरिए वहां के लोग 50 डॉलर तक खर्च करके मुलतानी मिट्टी खरीद रहे हैं. </p>
<h3>कैसे कर सकते हैं बिजनेस की शुरुआत?</h3>
<p>अगर आप भी इस तरह से मुलतानी मिट्टी या कोई देसी आइटम विदेश में बेचना चाहते हैं तो आप कई वेबसाइट के जरिए ऐसा कर सकते हैं. जैसे आप एमेजॉन या इबे आदि के जरिए ये काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले इन वेबसाइट्स पर अपना मर्चेंट अकाउंट खोल सकते हैं और उसके बाद अपने सामान की लिस्टिंग करके सामान बेच सकते हैं. इस तरह से आप विदेश में यहां के देसी या होममेड सामान विदेश में भेज सकते हैं. ऐसे में आप कम निवेश करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. </p>
<p>ये भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/gk/how-watermelon-become-a-symbol-of-protest-in-palestine-story-is-very-interesting-2538562">वाटरमेलन कैसे बन गया फिलिस्तीन में विरोध का प्रतीक? बेहद दिलचस्प है कहानी</a></p>
[ad_2]
Source link