रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकना ही भूल गया ड्राइवर, प्लेटफॉर्म पर नहीं रोकी गाड़ी, यात्री रह गए हक्के-बक्के, फिर – Loco pilot forgot to stop 19340 bhopal dahod express on Bhatisuda Railway Station platform passenger got shocked know what happened next surprisingly

[ad_1]

रतलाम. भोपाल से दाहोद जा रही एक्सप्रेस को ट्रेन ड्राइवर भाटीसुडा स्टेशन पर रोकना ही भूल गया. याद तब आई जब ट्रेन प्लेटफॉर्म क्रॉस कर चुकी थी. इसके बाद ड्राइवर ने तत्काल ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. गाड़ी स्टॉपेज के निर्धारित समय एक मिनट तक ऐसे ही प्लेटफॉर्म के बाहर खड़ी रही, फिर आगे बढ़ गई. इस लापरवाही का खुलासा तब हुआ जब पैसेंजर ने सीधे रेलवे बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंट पर पूरी जानकारी ट्वीट करके शिकायत कर दी. इसके बाद तो रेलवे प्रबंधन हरकत में आ गया.
पूरे मामले में जांच बैठा दी गई है और एक दो दिन में ड्राइवर पर कार्रवाई हो सकती है. घटना नागदा-पिपलौदा बागला स्टेशनों के बीच स्थित भाटीसुडा फ्लैग स्टेशन की है.

19340 भोपाल-दाहौद एक्सप्रेस का यहां एक मिनट (शाम 5:55 बजे से 5:56 बजे तक) का स्टॉपेज है. रविवार शाम को यह ट्रेन कुछ मिनट की देरी से शाम 06:10 बजे आई लेकिन भाटीसुडा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर रुके बिना आगे बढ़ती गई. ऐसे में यात्री भौंचक रह गए. बाद में पूरा प्लेटफॉर्म क्रॉस करने के बाद ड्राइवर को स्टॉपेज की याद आई तो ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी. इसके बाद कुछ यात्री उतरे और कुछ ने ट्रेन पकड़ी. हद तो तब हो गई जब इतनी बड़ी लापरवाही हो जाने के बावजूद ड्राइवर और गार्ड ने इसकी जानकारी कंट्रोल को नहीं दी. इस घटना का किसी को पता नहीं चलता लेकिन एक यात्री ने सीधे रेलवे बोर्ड को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर शिकायत कर दी. रेलवे बोर्ड के हरकत में आते ही अफसर एक्शन में आ गए.

दरअसल, भाटीसुडा एक फ्लैग स्टेशन है जहां पर सिर्फ इंजन के स्टॉपेज का एक बोर्ड लगा हुआ है. बोर्ड पर ही ड्राइवर को इंजन को रोकना होता है. ड्राइवर को लर्निंग रोड (निर्धारित सेक्शन में ट्रेन चलाने की ट्रेनिंग) देते समय इसकी जानकारी दी जाती है. ऑन ड्यूटी होते समय कॉशन ऑर्डर में टाइम टेबल और स्टॉपेज की सूचना रहती है.

FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 16:44 IST

[ad_2]

Source link

x