रिलायंस फाउंडेशन की ज्योति याराजी ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सोना, ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी
[ad_1]
हाइलाइट्स
ज्योति याराजी का एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में करिश्मा
100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक पर जमाया कब्जा
बैंकॉक. रिलायंस फाउंडेशन की ज्योति याराजी (Jyothi Yarraji) ने गुरुवार को बैंकाक में हो रही एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया. उन्होंने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में पहला स्थान हासिल करके भारत को स्वर्ण पदक दिलाया. इसके साथ ज्याेति 100 मीटर बाधा दौड़ में ऐसा करने वाली पहली भारतीय एथलीट भी बन गई हैं. ज्याेति का अगला मुकाबला 200 मीटर में होगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में होंगे एशियाई खेलों के लिए कुश्ती के ट्रायल, 2 दिन होगी जोर आजमाइश, तारीख हुई तय
23 वर्षीय ज्योति ने फाइनल में 13.09 सेकंड का समय लेकर जापान की दो धाविकाओं टेराडा असुका (13.13 सेकेंड) और आओकी मासुमी (13.26 सेकेंड) को पीछे छोड़ा. ज्योति का राष्ट्रीय रिकॉर्ड 12.82 सेकंड है. अभिषेक पाल ने बुधवार को पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर भारत का पदक का खाता खोला था. इससे पहले प्रतियोगिता में रिलायंस फाउंडेशन के गुलवीर सिंह 10000 मीटर में पांचवें स्थान पर रहे थे. अब वह चैंपियनशिप में 5000 मीटर स्पर्धा में भाग लेंगे.
ज्योति का हालिया फॉर्म भी शानदार रहा है. उनको राष्ट्रीय अंतर-राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बेस्ट महिला एथलीट का खिताब दिया गया था. इस चैम्पियनशिप में ज्योति ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता था.
(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
.
Tags: Gold Medal
FIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 18:30 IST
[ad_2]
Source link