‘रात को वक्त चाहिए गुजरने के लिए… लेकिन सूरज..’ ‘लाडले’ के डेब्यू पर पिता ने रिएक्शन से लूटी महफिल

[ad_1]

हाइलाइट्स

सरफराज खान के कोच उनके पिता नौशाद खान हैं
सरफराज खान ने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक जड़े

नई दिल्ली. घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ सीजन से रनों का अंबार लगाने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान को आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल गया. राजकोट में जारी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला. इस खास मौके पर सरफराज खान के पिता भी स्टेडियम में मौजूद थे जिन्होंने सरफराज खान जैसे कोहिनूर को तराशा है. सरफराज के पिता नौशाद खान ही उनके कोच हैं. जब सरफराज घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे थे और उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी तब पिता की उम्मीदें भी टूटती जा रही थी. लेकिन गुरुवार को जैसे ही सरफराज को अनिल कुंबले ने डेब्यू टेस्ट कैप थमाई, स्टेडियम में मौजूद उनके पिता और पत्नी की आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे.

इस विशेष पल के बाद ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ से बात करते हुए नौशाद खान (Naushad Khan) ने  कहा कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan)  मामले से साबित होता है कि उम्मीद की किरण हमेशा होती है. नौशाद ने कहा, ‘पहले जब मैं सरफराज पर कड़ी मेहनत करता था तो मैं सोचता था कि मेरा सपना सच्चाई क्यों नहीं बनता. लेकिन टेस्ट कैप मिलने के बाद मेरे विचार उन सभी बच्चों के लिए बदल गये जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं. रात को बख्त (समय) दो गुजरने के लिए, सूरज अपने ही समय पर निकलेगा.’

VIDEO: सरफराज खान को रवींद्र जडेजा ने करवाया रन आउट? रोहित शर्मा का ठनका माथा, ड्रेसिंग रूम में कर डाली ये हरकत

VIDEO: डेब्यू टेस्ट में वनडे जैसी बैटिंग, सरफराज खान ने 104.2 के स्ट्राइक रेट से ठोकी फिफ्टी, पत्नी और पिता ने खड़े होकर दी शाबाशी

चयनकर्ताओं ने कई बार की अनदेखी
नौशाद ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को कड़ी मेहनत, खुद पर भरोसा रखने के अलावा चयनकर्ताओं की बार बार अनदेखी के बावजूद संयमित बने रहने की सलाह दी. बकौल नौशाद, ‘जब उसका समय आएगा तो चीजें अपने आप काम करें उसका काम बस कड़ी मेहनत करना, संयम बनाये रखना और उम्मीद नहीं छोड़ना था.’ सरफराज ने भी स्वप्निल पदार्पण करते हुए 66 गेंद में 62 रन बनाए, लेकिन गफलत के कारण रन आउट हुए.

‘यह आपके लंबे करियर की शुरुआत है’
दिग्गज अनिल कुंबले ने सरफराज को डेब्यू कैप देते हुए कहा, ‘सरफराज आप जिस तरह से आगे बढ़े उस पर वास्तव में हमें गर्व है. आपने जो कुछ हासिल किया मुझे विश्वास है कि उस पर आपके पिता और परिवार को बहुत गर्व होगा. मुझे पता है कि आपने कड़ी मेहनत की है. यह आपके लंबे करियर की शुरुआत है. आपसे पहले केवल 310 लोग खेले हैं. आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.’ सरफराज भारत के 210वें टेस्ट प्लेयर बने. सरफराज खान को लंबी रेस का घोड़ा बताया जा रहा है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में ढेरों रन बनाए हैं.

Tags: IND vs ENG, India Vs England, Sarfaraz Khan

[ad_2]

Source link

x