राजस्थान: आरोपी ने पुलिस कस्टडी में पुलिसकर्मी से छीनी गन, कर दिया फायर, जंगल में मच गई भगदड़

[ad_1]

Rajsamand News राजस्थान: आरोपी ने पुलिस कस्टडी में पुलिसकर्मी से छीनी गन, कर दिया फायर, जंगल में मच गई भगदड़

हाइलाइट्स

राजसमंद जिले में हुई वारदात
पुलिस आरोपी को लेकर गई थी जंगल
पुलिस ने लूट के आरोपी के पैर में मारी गोली

राजसमंद. राजस्थान के राजसमंद जिले में आज लूट के एक आरोपी ने पुलिसकर्मी की गन छीनकर पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास किया. आरोपी ने पुलिस की गन से ही पुलिसकर्मी पर गोली भी दाग दी लेकिन वह बच गया. उसके बाद पुलिसकर्मी के साथ मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई कर फायरिंग की. इससे आरोपी के पैर में गोली लग गई. निशाना अगर थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो जाता तो आरोपी की जान जा सकती थी. लेकिन गनीमत रही है गोली उसके भी पैर में ही लगकर रह गई.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के कांकरोली थाना इलाके में बीते 23 अगस्त को गन पॉइंट पर ज्वेलरी शॉप में करीब 2 करोड़ की लूट हो गई थी. पुलिस ने पिछले दिनों इस मामले में आरोपी कृतिक पासवान ने को गिरफ्तार किया था. आरोपी को बिहार से पकड़ा गया था. कृतिक पासवान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने ज्वेलरी शॉप से लूटी गई डीवीआर को तोड़कर जंगलों में फेंक दिया था. इस पर पुलिस उस डीवीआर को बरामद करने के लिए मंगलवार को आरोपी कृतिक पासवान को जंगल में लेकर गई थी.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली
जंगल में पहुंचने के बाद आरोपी कृतिक पासवान ने बीमारी का बहाना बनाकर एक पुलिसकर्मी की बंदूक छीन ली. उसके बाद वह पुलिस पर बदूंक से फायर कर भागने लगा. इससे आरोपी को लेकर गए पुलिस जाब्ते में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा में काउंटर फायरिंग की. इससे आरोपी के एक पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर वहीं पर गिर पड़ा. इस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया.

गनीमत रही की आरोपी का फायर मिस हो गया
बाद में घायल आरोपी कृतिक पासवान को इलाज के लिए कांकरोली के कमला नेहरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां इलाज के बाद फिर से उसे पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है. गनीमत रही कि आरोपी की ओर से किया गया फायर मिस गया और किसी को लगा नहीं. अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. बहरहाल पुलिस ने आरोपी का उपचार करा लिया है. उसकी हालत अब ठीक बताई जा रही है.

Tags: Crime News, Firing, Rajasthan news, Rajasthan police

[ad_2]

Source link

x