रमजान में फिलिस्तीनियों को मिली बड़ी छूट, लाखों की संख्या में इजरायल में कर सकेंगे प्रवेश, क्या है मकसद
[ad_1]
नई दिल्ली. गाजा पट्टी में हमास पर ऑपरेशन के बीच फिलिस्तीन के लोगों की बड़ी संख्या में हत्या का आरोप झेल रहे इजरायल ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान किया. इजरायल की तरफ से कहा गया कि फिलिस्तीन के लोग इस साल रमजान के महीने में उनके कब्जे वाले अल-अक्सा मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए आ सकते हैं. इजराइल ने दोहराया कि वह अपने कब्जे वाले वेस्ट बैंक से फिलिस्तीनियों को रमजान के पवित्र महीने के दौरान अल-अक्सा मस्जिद परिसर में जाने और प्रार्थना करने की अनुमति देगा.
हमास ने बीते साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर अब तक का सबसे घातक हमला किया था. इसके बाद से ही इजरायली सरकार द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण फिलिस्तीनी यरूशलेम जाने में असमर्थ हैं. बता दें कि यरूशलेम की अल-अक्सा मस्जिद मुसलमानों का तीसरा सबसे पवित्र स्थान है. पहले स्थान पर मक्का और दूसरे स्थान पर मदीना का स्थान आता है. यहूदी इस यहीं स्थित बाइबिल टेम्पल माउंट को अपने धर्म का सबसे पवित्र स्थल मानते हैं.
यह भी पढ़ें:- CBI को मिली नई महिला DIG, कौन हैं एंटी नक्सल ट्रेनिंग ले चुकी सारा शर्मा? अब भ्रष्टाचारियों के छुड़ाएंगी छक्के

2.90 लाख फिलिस्तीनी 2023 में पहुंचे थे यरूशलेम
फ़िलिस्तीनी नागरिक मामलों के प्रभारी इज़रायली सैन्य निकाय COGAT ने शुक्रवार की खबर की पुष्टि की. सीओजीएटी के प्रवक्ता शनि सैसन ने इस बारे में कोई विवरण नहीं दिया कि येरूशलम यात्रा के दौरान फिलिस्तीनियों पर कौन से प्रतिबंध लागू रहेंगे. रमजान के महीने की शुरुआत रविवार शाम से होने की उम्मीद है. इज़रायली अधिकारियों के अनुसार, 2023 में वेस्ट बैंक से 2,89,000 से अधिक फ़िलिस्तीनियों ने रमज़ान की नमाज़ के लिए यरूशलेम का दौरा किया था.
.
Tags: International news, Israel News, World news
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 23:56 IST
[ad_2]
Source link