यह शख्स गाय के गोबर से कर रहा लाखों की कमाई, पूजा सामग्री समेत बना रहा 50 प्रकार के आइटम

[ad_1]

3565929 HYP 0 FEATURE20231006 072801 0000 यह शख्स गाय के गोबर से कर रहा लाखों की कमाई, पूजा सामग्री समेत बना रहा 50 प्रकार के आइटम

 अरशद खान/ देहरादून: देहरादून के पवन थापा 50 प्रकार के देसी गाय के गोबर से पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और सजावटी सामग्री तैयार करते हैं यह उनका पुश्तैनी काम है लेकिन पहले छोटे स्तर पर इसको किया जाता था और अब पवन थापा अपने प्रयासों से इसे आगे लेकर जा रहे हैं. यहां पर गोबर गणेश जी आपको मिलेंगे साथ ही 15 प्रकार की ऐसी पूजा सामग्री मिलेगी जो जलाई जा सकती है और 35 प्रकार की ऐसी सामग्री मिलेगी जो सजावटी है. पवन थापा एक cow dung artist है. वह गाय के गोबर से कई प्रकार का सामान बनाते हैं. उनके पास गाय के गोबर से बनी धूपबत्ती, अगरबत्ती, हवन कप, हवन टिक्की, गोबर की लकड़ी, गोबर और मिट्टी से बने दिये मिलते हैं. इसके अलावा देसी गाय के गोबर से वह कई प्रकार के सजावटी सामान भी बनाते हैं जिनमें गोबर गणेश मुख्य रूप से शामिल हैं. जिनको घर में पूजा स्थल या अपनी गाड़ी में सजावट के रूप में स्थान दिया जा सकता है.

लोकल 18 से बातचीत करते हुए पवन थापा बताते हैं कि वह देहरादून प्रेमनगर के रहने वाले हैं और यह उनका पुश्तैनी काम है. पहले गांय के गोबर से उपले बनाकर उनके घर की आजीविका चल रही थी. उन्होंने अपने पुश्तैनी काम को अब थोड़ा एडवांस कर दिया है. वह इस तरह की सामग्री गाय के गोबर के साथ उत्तराखंड में मिलने वाली कई जड़ी-बूटियों के मिश्रण से बनाते हैं. जिससे गोबर की दुर्गंध खत्म होती है और इन जड़ी बूटियों का धुआं स्वास्थ्य लाभ के लिए भी उचित है. वह कहते हैं कि पिछले सात-आठ सालों से उत्तराखंड में उनके इस कार्य ने रफ्तार पकड़ी है. वह cow dung artist गूगल की मदद से बने हैं. जब उन्हें लगा कि उनके पुश्तैनी काम को रफ्तार नहीं मिल रही है तो उन्होंने गूगल की मदद से गांय के गोबर से अलग-अलग तरह की सामग्री बनानी सीखी. आज वह 15 प्रकार की जलाने योग्य पूजा सामग्री और 35 प्रकार की सजावटी सामग्री बनाते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 10:42 IST

[ad_2]

Source link

x