मैक्सिको, अमेरिका और कनाडा में दिन में ही छा गया अंधेरा, 4 मिनट के लिए खो गया सूरज, भारत में भी…

[ad_1]

हाइलाइट्स

करीब 4 मिनट तक देश के कई हिस्‍से अंधेरे में डूबे रहे.
मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा में आसमान में अंधेरा छा गया.
मैक्सिको प्रशांत तट पर दोपहर लगभग दो बजे सूर्यग्रहण दिखा.

रारोटोंगा (अमेरिका). अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के लोग सोमवार की दोपहर उस समय दंग रह गए, जब आसमान में अचानक सूरज गायब हो गया. करीब 4 मिनट तक देश के कई हिस्‍से अंधेरे में डूबे रहे. दरअसल, उत्तरी अमेरिका में सोमवार को पूर्ण सूर्य ग्रहण के कारण मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा में आसमान में अंधेरा छा गया. पूर्ण सूर्यग्रहण कुछ स्थानों पर 4 मिनट, 28 सेकंड तक रहा.

सबसे पहले यह मैक्सिको में दिखा. मैक्सिको प्रशांत तट पर दोपहर लगभग दो बजे सूर्यग्रहण का नजारा दिखा. इसके बाद यह कनाडा के रास्‍ते अटलांटिक तट पर महाद्वीपीय उत्तरी अमेरिका से गुजरते हुए समाप्‍त हो गया. दक्षिणी प्रशांत में पूर्ण सूर्यग्रहण के समय चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच बिल्कुल सीधी रेखा में आ जाता है.

अमेरिका में टेक्‍सास से की एंट्री
अमेरिका में लाखों लोगों ने आज सूर्यग्रहण का नजारा देखा. सबसे पहले टेक्‍सास में प्रवेश किया. स्‍थानीय समय अनुसार, दोपहर में दक्षिणी टेक्‍सास से सूर्यग्रहण शुरू हुआ और उत्‍तरी मेन में जाकर समाप्‍त हो गया. एक आंकड़े के अनुसार, अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में करीब 4.4 करोड़ लोगों ने आज सूर्यग्रहण का दीदार किया.

2044 में दिखेगा पूर्ण सूर्यग्रहण
अगर अमेरिका की बात की जाए तो यहां साल 2044 तक अब कोई भी पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं होगा. अमेरिका में सूर्यग्रहण के रास्‍ते में करीब 12 राज्‍य पड़े, जहां 4.28 मिनट तक सूर्यग्रहण का नजारा दिखा और पूरी तरह अंधेरा छा गया. गौरतलब है कि भारत में सूर्यग्रहण नहीं दिखा, क्‍योंकि यहां रात का समय था. वहीं, दुनिया के करीब 54 देशों में आंशिक रूप से सूर्यग्रहण का नजारा दिखा.

भारत में कब लगेगा सूर्यग्रहण
अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको सहित दुनिया के 54 देशों में सूर्यग्रहण का नजारा दिखा. लेकिन, भारत सहित दक्षिण एशिया के ज्‍यादातर देशों में इसकी झलक नहीं दिखी. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर भारत में कब सूर्यग्रहण लगेगा तो इसके लिए आपको साल 2031 तक इंतजार करना पड़ेगा. 2031 में भारत में पूर्ण सूर्यग्रहण का नजारा दिखेगा.

Tags: America News, Solar eclipse, Sun

[ad_2]

Source link

x