मेरठ के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 10 अक्टूबर तक लें सकेंगे ITI में प्रवेश, जानें नियम
[ad_1]
विशाल भटनागर/मेरठः जो युवा राजकीय आईटीआई में प्रवेश लेना चाहते हैं. लेकिन किसी कारण वह अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे. जिससे वह प्रवेश प्रक्रिया में प्रतिभाग नहीं कर पाए. ऐसे सभी युवाओं के लिए बेहतर अवसर है. उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश अनुसार राजकीय व प्राइवेट आईटीआई में 7 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन एवं 10 अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया के लिए अवसर दिया गया है.
सकेत राजकीय आईटीआई की उप प्रधानाचार्य उपासना सिंह ने बताया कि साकेत, खरखौदा ,बच्चा पार्क, हस्तिनापुर, सरधना, महिला आईटीआई की सहित राजकीय व प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश के लिए युवाओं को यह मौका दिया गया है. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात जहां प्राइवेट आईटीआई में युवा 9 अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. वहीं राजकीय आईटीआई में उन्हें यह 10 अक्टूबर तक का अवसर है.
612 सीट पर होगी एडमिशन की प्रक्रिया
मेरठ जिले की सभी 6 आईटीआई की कुल 612 सीट विभिन्न ट्रेड ऐसी खाली है .जिनमें यह एडमिशन प्रक्रिया कराई जाएगी. इसमें फैशन टेक्नोलॉजी, ब्यूटीशियन, ऑटोमोबाइल, वेल्डर, मेंटल, प्लास्टिक, क्रॉसिंग, एग्रीकल्चर आदि ट्रेड शामिल हैं.ऐसे में जो भी युवा आईटीआई में प्रवेश लेना चाहते हैं. युवाओं के सभी दस्तावेज अनिवार्य है. जिसमें उनकी मार्कशीट, आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी. वहीं अगर फीस की बात की जाए तो एससी-एसटी के लिए 300 रुपए, जनरल व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपए कैश मनी और प्रति महीने 40 रुपए महीने शुल्क के हिसाब से 480 रुपए वार्षिक फीस जमा करनी होगी. हालांकि कैश मनी स्टूडेंट को बाद में वापस कर दी जाती है.
.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 11:43 IST
[ad_2]
Source link