मां बनने के बाद इलियाना डी क्रूज ने मनाया अपना पहला वैलेंटाइन डे, बॉयफ्रेंड संग फोटो शेयर कर कह दी दिल की बात

[ad_1]

f259ref ileana d मां बनने के बाद इलियाना डी क्रूज ने मनाया अपना पहला वैलेंटाइन डे, बॉयफ्रेंड संग फोटो शेयर कर कह दी दिल की बात

Ileana D Cruz celebrated first Valentines Day: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डी’क्रूज़ अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं. यही वजह है कि पिछले साल अप्रैल में जब उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी का अनाउंसमेंट किया तो फैंस हैरान रह गए थे.  हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उनकी जिंदगी का वो शख्स कौन है जिसकी उनकी लाइफ में एंट्री हुई है. जिसके बाद लोगों के बीच इस बात को लेकर चर्चा ज्यादा थी कि आखिर उनका ये सीक्रेट पार्टनर कौन है.  अब उनका सीक्रेट पार्टनर सबके सामने आ चुका है. अब इलियाना ने वैलेंटाइन डे पर खुलकर अपने प्यार का इजहार किया है.

बॉयफ्रेंड संग प्यार में डूबी इलियाना डी’क्रूज़

हाल ही में इलियाना डी’क्रूज़ का वैलेंटाइन डे बेहद खास रहा, क्योंकि उन्होंने अपने प्यार यानी माइक के साथ वैलेंटाइन डे मनाया और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.  इस तस्वीर में दोनों ब्लैक ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं और मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. दोनों की इस प्यारी सी जोड़ी खुद देख कर यकीनन आपकी भी नजरे ठहर जाएंगी.  तस्वीर में इलियाना की मुस्कुराहट देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपने ड्रीम लव के साथ कितनी खुश हैं. इलियाना ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे स्टडमफिन और मेरे फर्स्ट रियल वैलेंटाइन को हैप्पी वैलेंटाइन डे’.

मिस्त्री मैन का खुलासा 

 दरअसल  प्रेगनेंसी अनाउंस करने के कुछ वक्त बाद इलियाना ने एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें अंगूठियों के साथ हाथ पकड़े हुए वो नजर आ रही थीं जिससे यह संकेत मिला था कि उनकी सगाई हो चुकी है. आपको बता दें की इलियाना की जिंदगी का यह खास शख्स बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के भाई माइकल डोलन हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल अगस्त में एक बच्चे को जन्म दिया और उसका नाम कोआ फीनिक्स डोलन रखा. बाद में पता चला कि उनके पार्टनर का नाम माइकल डोलन है. एक इंटरव्यू में खुद इलियाना ने मिस्ट्री मैन के बारे में खुलासा किया था. 

इलियाना डी’क्रूज़ का वर्क फ्रंट

इलियाना डी’क्रूज़ के फिल्मी करियर की बात की जाए तो उन्होंने 2006 में तेलुगु फिल्म देवदासु से अपने करियर की शुरुआत की थी और साउथ इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया. इसके बाद साल 2012 में वो अनुराग बसु की फिल्म बर्फी में रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं, जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था और उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था. इसके अलावा इलियाना डिक्रूज मैं तेरा हीरो, रुस्तम, बादशाहो, पागलपंती, फटा पोस्टर निकला हीरो, रेड और मुबारका जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

[ad_2]

Source link

x