महिला को हेयर स्ट्रेटनिंग का शौक पड़ा महंगा, खराब हो गईं दोनों किडनी, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
[ad_1]
हाइलाइट्स
हेयर स्ट्रेटनिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली क्रीम में काफी केमिकल्स होते हैं.
इसमें पाए जाने वाले कुछ केमिकल्स किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं.
Hair-Straightening Cream Damage Kidney: कई महिलाएं अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए हेयर स्ट्रेटनिंग करवाती हैं. बालों को स्ट्रेट करवाने का यह ट्रेंड पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है. बालों को स्ट्रेट करने के लिए कई तरह की क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है, जिनमें केमिकल्स होते हैं. ये केमिकल्स बालों को भले ही स्ट्रेट कर देते हैं, लेकिन इनसे किडनी भी डैमेज हो सकती हैं. इसका खुलासा ‘द न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन’ में प्रकाशित एक स्टडी में हुआ है. इसमें पता चला है कि एक महिला ने बार-बार हेयर स्ट्रेटनिंग का सहारा लिया, जिसकी वजह से उसकी किडनी डैमेज हो गईं. इस स्टडी में एक्सपर्ट्स ने बताया है कि हेयर स्ट्रेटनिंग में इस्तेमाल की जाने वाली क्रीम में कुछ केमिकल होते हैं, जो किडनी को खराब कर सकते हैं.
लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक सैलून में बालों को सीधा करने का ट्रीटमेंट लेने के बाद एक 26 साल की महिला को तीन अलग-अलग मौकों पर किडनी डैमेज का सामना करना पड़ा. उसके डॉक्टरों का कहना है कि हेयर स्ट्रेटनिंग में इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट्स की वजह से ऐसा हुआ है. इस महिला ने जून 2020, अप्रैल 2021 और जुलाई 2022 में सैलून में जाकर हेयर स्ट्रेटनिंग करवाई थी. यह ट्रीटमेंट लेने से पहले महिला को कोई हेल्थ प्रॉब्लम नहीं थी, लेकिन तीनों बार हेयर स्ट्रेटनिंग के बाद उसे उल्टी, डायरिया, पीठ दर्द और बुखार की समस्या पैदा हो गई. बालों के ट्रीटमेंट के दौरान उसकी खोपड़ी पर जलन हो रही थी और कुछ ही समय बाद उसके सिर पर अल्सर हो गया.
जब वह डॉक्टर्स के पास गई, तो डॉक्टरों ने पता लगाया कि उसके खून में क्रिएटिनिन का स्तर बढ़ गया है. जो इस बात का संकेत है कि उसकी किडनी खराब हो गई है. उसके यूरिन में ब्लड भी डिटेक्ट किया गया, लेकिन संक्रमण का कोई अन्य लक्षण नहीं दिखा. सीटी स्कैन में उसकी किडनी, ब्लैडर, यूरेटर और यूरेथ्रा भी ब्लॉक नहीं था. हालांकि किडनी डैमेज हो रही थी. एक्सपर्ट्स की मानें तो महिला के बालों को स्ट्रेट करने के लिए जिस क्रीम का इस्तेमाल किया गया था, उसमें ग्लाइऑक्सिलिक एसिड नामक केमिकल था. एक रिपोर्ट में डॉक्टरों ने सुझाव दिया कि इस केमिकल की वजह से ही महिला की खोपड़ी जल गई और अल्सर हो गया. चूहों पर की गई स्टडी में सामने आया था कि ग्लाइऑक्सिलिक एसिड त्वचा के माध्यम से अवशोषित हो जाता है और किडनी तक पहुंच जाता है. इसकी वजह से किडनी डैमेज होने लगती है.
मैरीलैंड यूनिवर्सिटी में मेडिसिन और फार्मेसी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जोशुआ डेविड किंग का कहना है कि इस स्टडी के ऑथर्स ने स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया है कि [ग्लाइऑक्सिलिक एसिड युक्त बालों को सीधा करने वाली क्रीम लगाने से किडनी को नुकसान हो सकता है. इन उत्पादों में ग्लाइऑक्सिलिक एसिड के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना होगा और कंपनियों को इसका सुरक्षित यौगिक खोजना होगा. बालों को सीधा करने और चिकना करने वाले उत्पाद लोकप्रिय कॉस्मेटिक उपचार हैं, जो किसी व्यक्ति के बालों के रेशों के आकार को अस्थायी रूप से बदल देते हैं, ताकि वे सीधे हो जाएं और उनके उलझने की संभावना कम हो. आमतौर पर बालों पर स्ट्रेटनिंग सॉल्यूशन लगाया जाता है और फिर ब्लो ड्रायर की गर्मी का उपयोग करके इसे सील किया जाता है.
इन उत्पादों में अक्सर जहरीला रसायन फॉर्मेल्डिहाइड होता है, जो गर्म होने पर गैस के रूप में हवा में छोड़ा जा सकता है. फॉर्मेल्डिहाइड को अंदर लेने से दुष्प्रभाव हो सकते हैं, जैसे आंखों और नाक में जलन, घरघराहट और मतली. यदि कोई व्यक्ति लंबे समय तक इस केमिकल के संपर्क में रहा, तो इससे संभावित रूप से कुछ प्रकार के कैंसर विकसित होने का खतरा बढ़ सकता है.
इस प्रकार के बाल उत्पादों में एक सक्रिय घटक के रूप में फॉर्मलडिहाइड को ब्राजील, कनाडा और यूरोपीय संघ में प्रतिबंधित कर दिया गया है और अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) द्वारा अप्रैल 2024 में इसे बैन करने की उम्मीद है. हाल ही में ग्लाइऑक्सिलिक एसिड का उपयोग बालों को सीधा करने वाले उत्पादों में फॉर्मेल्डिहाइड के संभावित सुरक्षित विकल्प के रूप में किया गया है. हालांकि, वास्तविक रिपोर्ट संकेत देती हैं कि ये उत्पाद किडनी की इंजरी की वजह बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- क्या हार्ट के लिए नुकसानदायक होते हैं डेयरी प्रोडक्ट? कार्डियोलॉजिस्ट ने बताई चौंकाने वाली बात, हो जाएं अलर्ट
यह भी पढ़ें- शाम को इतने बजे कर लेंगे डिनर, तो पेट की समस्याएं होंगी दूर, सेहत को मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे
.
Tags: Health, Kidney, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : March 28, 2024, 15:02 IST
[ad_2]
Source link