महाभारत काल के इस खेल को कभी खेलते थे राजा-रानियां, आज खेतों में खेल रहे हैं किसान…देखिये वीडियो
[ad_1]
रिपोर्ट: नरेश पारीक/ चूरू.आधुनिकता और आज के तकनीकी दौर में भले ही हम आज कितने भी आगे बढ़े हो, लेकिन भारत मे आज भी कुछ ऐसे खेल भी है जो महाभारत काल से चले आ रहे हैं. वर्तमान समय मे स्मार्ट फोन जहां आम से लेकर खास तक का जहां मनोरंजन का साधन बन गया है. तो वही आज भी कुछ ऐसे इलाके और ढाणियां है जहां भले ही बिजली और इंटरनेट ना पहुंचा हो बावजूद इसके यहां के वाशिंदे अपना समय व्यतीत करने के लिए मनोरंजन के लिए एक ऐसा खेल खेलते हैं जो कभी महाभारत काल में राजा और रानियां खेला करती थी.
जी हां आज जिस खेल को खेत ढाणियों में ग्वाले और किसान मनोरंजन के लिए खेल रहे हैं उसे कभी महलों में रानियां अपने मनोरंजन के लिए खेला करती थी. बुजुर्ग कृषक सतपाल सिंह बताते हैं चापट जिसे चिग्धड के नाम से भी जाना जाता है. सतपाल सिंह बताते है कि इस खेल को दो खिलाड़ी एक साथ खेल सकते है. जिसके लिए किसी तरह की गोटियों की आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि पन्नी के डोको को चीरकर पासे बनाए जाते हैं.
एक पथ दो काज
ढाढ़र गांव निवासी बुजुर्ग कृषक सतपाल सिंह बताते है कि इस खेल से उन्हें कई फायदे हैं. एक तरफ वह अपने पशुओं को विचरण के लिए खेतों में छोड़ देते हैं और दूसरी तरफ वह पेड़ की छाव में बैठे यह खेल खेलते रहते हैं . जिससे उनका मनोरंजन भी होता है और खेतों में खड़ी फसलों के साथ पशुओं की भी रखवाली होती है. सतपाल सिंह बताते है कि उनके पास भले ही स्मार्ट फ़ोन या इंटरनेट ना हो, बावजूद इसके इस खेल को वह हंसी, ठिठोली के साथ खेलते रहते हैं और अपना समय मनोरंजन के साथ बड़ी आसानी से व्यतीत कर लेते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 17:37 IST
[ad_2]
Source link