‘मम्मी-पापा उगा रहे गांजा!’ बच्ची ने टीचर से कही ऐसी बात, खड़ी हुई मुसीबत, सच जानकर उड़े सबके होश!
[ad_1]
आपने एक कहावत तो सुनी होगी, बच्चे मन के सच्चे! कई बार वो भोलेपन और सरलता में ऐसी बातें बोल जाते हैं कि जिसका कोई खास मतलब नहीं होता है. पर कई बार वो इसी भोलेपन में घर की ऐसी बातें बता देते हैं, जिससे माता-पिता को शर्मिंदा होना पड़ता है. ऐसा ही एक छोटी बच्ची ने भी कर दिया. जिसकी मजेदार और मासूम बातों को उसके पिता ने कैमरे में कैद कर लिया. बच्ची ने स्कूल में अपनी टीचर से कह दिया कि उसके घर में गांजा उगाया जा रहा है. उसके मम्मी-पापा ये गांजा (Kid talk about weed in school) उगा रहे हैं. ये सुनकर मां-बाप के भी होश उड़ गए. पर सच तो कुछ और ही था!
फेसबुक पेज Newsner.com पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक छोटी बच्ची अपने पिता को बता रही है कि उसने स्कूल में गांजे की बात की. उसके पिता ने पूछा कि उसने स्कूल (Funny girl viral video) में टीचर से क्या कहा. तो बच्ची ने बोला कि उसने टीचर से कहा कि वीड अच्छी चीज नहीं है. तो पिता ने बोला कि आखिर उसने ये बात क्यों बोली. तो बच्ची ने कहा कि वीड, घास जैसी होती है, पर वो घास नहीं है. उसने टीचर से बोल दिया कि उसके घर में बहुत सारी वीड है. तो उसके पिता ने उससे पूछा कि आखिर उसने ये बात क्यों बोली.
बच्ची ने स्कूल में कही गांजे की बात
पिता ने बोला कि जब वो उसे स्कूल लेने गया था, तब टीचर ने उनसे बोला कि उन्होंने बच्ची से सुना कि उनके घर में ढेर सारी वीड है. तो बच्ची ने कहा कि ये सच है, अभी वो थोड़ी सी है, पर आगे चलकर बढ़ जाएगी. बच्ची ने कहा कि हमें उस गांजे को उखाड़ फेंकना चाहिए और किसी दूसरी जगह पर ले जाना चाहिए. फिर पिता ने पूछा कि आखिर वो किस बारे में बात कर रही थी, चलकर दिखाए. उसके बाद बच्ची अपने साथ पिता को बाहर लेकर गई और गांजे को दिखाया. असल में बच्ची घर के बगीचे में लगी घास को वीड कह रही थी. ये देखकर माता-पिता हैरान हो जाते हैं. वो घास को गांजा समझ रही थी.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 13 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने अपने बच्चों से जुड़े ऐसे अनुभवों को भी साझा किया. एक ने कहा कि उनकी बेटी ने स्कूल में एक ड्रॉइंग बनाई, जिसमें माता-पिता को जेल में दिखाया. उसने फोटो के साथ लिखा, मेरे माता-पिता जेल में हैं. असल में उसके मां-बाप पुलिसकर्मी हैं!
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 15:31 IST
[ad_2]
Source link