भारत में EZIO Electric की सस्ती जेनसोल ईवी को 30,000 प्री-ऑर्डर्स मिले
[ad_1]
Last Updated:
भारत में EZIO Electric की जेनसोल ईवी को लॉन्च से पहले ही 30,000 B2B ऑर्डर्स मिले हैं। यह 3 पहियों वाली 2 सीटर इलेक्ट्रिक कार है, जिसे टैक्सी सर्विस के लिए तैयार किया गया है।

इस कार टैक्सी सर्विस को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.
नई दिल्ली. दुनिया के अन्य बाजारों की तरह भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड में तेजी आ रही है. हालांकि, इलेक्ट्रिक कारों की अगर बात करें तो इनकी कीमत परंपरागत पेट्रोल वाहनों की तुलना में महंगी होती हैं. भारत एक प्राइस सेंसिटिव मार्केट है और इसीलिए यहां बड़ी तादाद में ऐसे ग्राहक हैं जो उन इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता देते हैं जो उनके बजट में फिट हों. यहीं कारण है कि कई नई कंपनियां बाजार में सस्ते इलेक्ट्रिक मॉडल्स लॉन्च कर रही हैं. ऐसी ही एक कंपनी है EZIO Electric. कंपनी ने हाल ही में खत्म हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो शो 2025 में अपनी जेनसोल ईवी (Gensol EV) से पर्दा उठाया था.
अब कंपनी के हाथों एक बड़ी सफलता लगी है. ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही कंपनी की इस छोटी इलेक्ट्रिक कार ने ग्राहकों का दिल जीत लिया है. ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही इस कार को 30,000 ऑर्डर्स मिल चुके हैं. हालांकि यह एक B2B यानी बिजनेस टु बिजनेस ऑर्डर है.
आपको बता दें जेनसोल ईवी एक 3 पहियों वाली इलेक्ट्रिक कार है. कंपनी ने इसे टैक्सी सर्विस के लिए तैयार किया है. इसमें 2 लोग बैठ सकते हैं. यानी यह एक 2 सीटर इलेक्ट्रिक कार है. कंपनी के CEO प्रतीक गुप्ता ने बताया कि ओला ने भी कार की संभावनाओं को जानने के लिए संपर्क किया है. कंपनी इस कार को साल की दूसरी छमाही में बाजार में उतार सकती है. माना जा रहा है कि सबसे पहले इस कार को बेंगलुरु में लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद कंपनी इसे दिल्ली और अन्य बाजारों में उतारने वाली है.
इस कार के कार्गो वेरियंट एजिबोट को कंपनी 2026 में लॉन्च करेगी. कंपनी का कहना है कि इन कारों की टेस्टिंग बहुत एक्स्ट्रीम कंडिशंस में की गई है. इसे भीषण गर्मी से लेकर भारी बारिश जैसी सभी कंडिशंस में टेस्ट करके देखा गया है. इसके बाद ही हमें ARAI सर्टिफिकेट मिला है.
New Delhi,Delhi
January 26, 2025, 14:18 IST
[ad_2]
Source link