भारत गौरव ट्रेन से करें 7 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा, IRCTC के शानदार टूर पैकेज के लिए EMI की सुविधा भी
[ad_1]
वाराणसी. गर्मी के छुट्टी में यदि आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लाया है. भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से आप 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं. खास बात यह है कि इसके लिए ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है. इस पैकेज में ओमकलेश्वर, महाकालेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, त्रयंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृणेश्वर के दर्शन लोगों को होंगे. इसके अलावा द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन भी इसमें शामिल हैं. बताते चलें कि यह ट्रेन 26 जून से 8 जुलाई तक चलेगी.
आईआरसीटीसी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 13 दिन और 12 रात के इस टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 24,300 रुपये है. इसके अलावा थर्ड एसी और सेकेंड एसी का पैकेज अलग है. थर्ड एसी में टूर के लिए आपको 40,600 रुपये और सेकेंड एसी के लिए 53,800 रुपये खर्च करने होंगे. इस पैकेज में दोपहर और रात के खाने के साथ एसी और नॉन एसी बस का किराया भी शामिल है.
1178 रुपये की ईएमआई पर करें दर्शन
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने लोकल 18 को बताया कि इस पैकेज के लिए ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है. 1178 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर लोग इसकी बुकिंग करा सकते हैं. इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा. सरकारी और गैर-सरकारी दोनों बैंकों से ईएमआई की सुविधा उपलब्ध है.
यहां से कर सकते हैं बुकिंग
बता दें कि इस स्पेशल ट्रेन में आप गोरखपुर, कप्तान गंज, शिवान, बनारस, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, उरई और झांसी से बैठ सकते हैं. आप इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www. irctctourism.com से कर सकते हैं.
Tags: Goods trains, Local18, UP news, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 24:17 IST
[ad_2]
Source link