भारतीय मार्केट के लिए टेस्ला का बड़ा प्लान! आधे दाम पर बेचेगी ई-वाहन की बैटरी, देशभर में खुलेंगे 5000 सेंटर
[ad_1]
नई दिल्ली. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की एक इच्छा भले ही भारत सरकार के सख्त रुख की वजह से अधूरी रह गई हो. लेकिन, भारतीय बाजार में धीरे-धीरे टेस्ला पॉवर इंडिया (Tesla Power India) अपना बाजार बनाती जा रही है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह देशभर में 5,000 बैटरी रीफर्बिशिंग सेंटर खोलेगी, जिसका फायदा ई-वाहन बाजार को मिलेगा. कंपनी ने साल 2025 तक यह लक्ष्य पूरा करने की बात कही है.
टेस्ला ने देश में पहला रीफर्बिश्ड बैटरी ब्रांड ‘रीस्टोर’ उतारा है. इसके तहत देशभर में 2025 तक 5,000 सेंटर खोलने की तैयारी है. इसका हेडक्वार्टर गुरुग्राम में बनाया गया है, जबकि समूह का मूल हेडक्वार्टर अमेरिका के डेलवेयर में है. कंपनी के 500 सेंटर पहले से ही देश में चल रहे हैं. कंपनी का कहना है कि हम ‘आत्मनिर्भर भारत’, ‘स्किल इंडिया’, ‘सर्कुलर इकनॉमी’ और ‘सतत पर्यावरण’ जैसे अभियान को पूरा सपोर्ट करते हैं.
2 साल बढ़ जाएगी बैटरी की लाइफ
टेस्ला इंडिया का कहना है कि इलेक्ट्रो-केमिकल बैटरी इनहांसमेंट प्रोसेस (EBEP) के इस्तेमाल से लेड एसिड बैटरी की लाइफ को बढ़ाया जा सकेगा. इसके जरिये बैटरी की लाइफ 1 से 2 साल तक बढ़ जाएगी. फिर इस बैटरी को कस्टमर को नई इनवर्टर बैटरी के मुकाबले आधे दाम पर बेचा जाएगा. इतना ही नहीं इस बैटरी पर कंपनी की ओर से वारंटी भी दी जाएगी.
30 हजार केंद्र खुलेंगे देश में
देश में जैसे-जैसे ई-वाहन और ई-मोबिलिटी को बढ़ावा दिया जाएगा, इस तरह के सेंटर की जरूरत भी और बढ़ेगी. आने वाले समय में 30 हजार सेंटर और खोले जाएंगे. इससे देश में 1 लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा. टेस्ला पॉवर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर कविंद्र खुराना का कहना है कि यह सिर्फ रीफर्बिशिंग सेंटर नहीं होगा, बल्कि ई-वाहन उद्योग के लिए बहुत बड़े सॉल्यूशंस के तौर पर काम करेगा.
हर साल खराब होती हैं 10 करोड़ बैटरी
एक अनुमान के मुताबिक, भारत में अभी हर साल 10 करोड़ लेड एसिड बैटरी स्क्रैप होती हैं या बदली जाती हैं. इसकी कुल लागत करीब 40 हजार करोड़ रुपये की आती है. इन बैटरीज को रीफर्बिश्ड करके दोबारा यूज किए जाने से न सिर्फ पर्यावरण को फायदा होगा, बल्कि इसे डिस्पोज करने में भी काफी मदद मिलेगी. कंपनी अभी देश में 3 लाख बैटरी को रीफर्बिश करती है और दोबारा ग्राहकों तक पहुंचा रही है.
.
Tags: Business news in hindi, Elon Musk, Tesla, Tesla car
FIRST PUBLISHED : March 28, 2024, 14:58 IST
[ad_2]
Source link