भजन गायक अजय पाठक हत्‍याकांड: आरोपी शिष्य को फांसी की सजा, अकड़ में नजर आया हिंमाशु, नहीं दिखी शिकन – Bhajan singer ajay pathak murder case accused himanshu sentenced to death by court first execution in shamli district history check details

[ad_1]

कैराना. प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक और उसकी पत्नी, दो बेटा-बेटी के हत्यारोपी हिमांशु सैनी को जिला एंव सत्र न्यायधीश शामली ने दोषी ठहराते हुए बुधवार को फांसी की सजा सुनाई. हत्यारा हिमांशु सैनी कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव झाड़खेड़ी का निवासी है. आदर्शमंडी थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी में आरोपी ने 30 दिसंबर 2019 में चौहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था. फांसी की सजा सुनाए जाने पर परिजनों मे खुशी की लहर देखी गई. परिजनों ने न्यायालय का आभार प्रकट किया.

30 दिसम्बर 2019 की रात शामली की पंजाबी कॉलोनी निवासी प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक तथा उनकी पत्नी व बेटी-बेटे की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी. हत्या के अगले ही दिन मृतक अजय पाठक का शिष्य हिमांशु सैनी निवासी झाडखेडी (कैराना) पानीपत में टोल प्लाजा के पास मृतक अजय पाठक की गाड़ी के साथ पकड़ा गया था. हत्यारोपी उस समय अजय पाठक के बेटे भागवत का शव गाड़ी में डालकर आग लगा रहा था. बाद में पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर अजय पाठक के घर से लूटे गए लाखों के जेवरात दिल्ली से बरामद किए थे.

पुलिस ने हिमांशु सैनी का चालान करके सक्षम न्यायालय में पेश कर दिया था, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था. यह मामला कैराना स्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश शामली के न्यायालय में विचाराधीन था. बुधवार को न्यायाधीश अनिल कुमार ने हत्याभियुक्त हिमांशु सैनी को दोषी ठहराते फांसी की सजा सुनाई.

FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 18:41 IST

[ad_2]

Source link

x