बॉबी नहीं, सनी देओल संग डेब्यू करने वाली थीं सलमान खान की हीरोइन, 1 वजह के चलते 26 साल से अधूरी है कहानी

[ad_1]

SUNNY MOVIE 1 बॉबी नहीं, सनी देओल संग डेब्यू करने वाली थीं सलमान खान की हीरोइन, 1 वजह के चलते 26 साल से अधूरी है कहानी

नई दिल्ली. सनी देओल (Sunny Deol) की ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. ऐसे में एक्टर्स से लेकर मेकर्स तक सभी फिल्म की सफलता एंजॉय कर रहे हैं. इसी बीच सनी देओल ने अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए अपनी एक पुरानी डिब्बा बंद फिल्म का भी जिक्र किया है. जिसमें उनके साथ ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं.

रिलीज के बाद भी सनी देओल अपनी धमाकेदार कमाई वाली फिल्म ‘गदर 2’ का प्रमोशन करते ही जा रहे हैं. हाल ही में वह टीवी के शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे जहां उनकी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अपनी एक पुरानी फिल्म का भी जिक्र किया जो पिछले 26 साल से डिब्बा बंद है. तारा सिंह ने अपनी इस फिल्म के बार में बात करते हुए बताया कि इस फिल्म से मेकर्स को और खुद उन्हें भी काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हो पाई. आखिर क्या वजह थी जो ये फिल्म अब तक रिलीज नहीं हो पाई है.

1988 की बड़ी हिट, डेब्यू करते ही डायरेक्टर से भिड़ गई एक्ट्रेस, बॉलीवुड को मिला करोड़ों कमाने वाला सुपरस्टार

ये थी फिल्म के डिब्बाबंद होने की वजह
सनी देओल टीवी शो ‘आप की अदालत’ में इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि ‘इंडियन’ नाम की एक फिल्म बनने वाली थी. काफी हद तक फिल्म की शूटिंग भी की जा चुकी थी. एक गाने पर तो करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे. जिसमें ऐश्वर्या राय थीं लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही बंद हो गई. उनका कहना है कि पर काफी पैसा लगाया जा चुका था. ऐश्वर्या इस फिल्म का हिस्सा थीं और यह उनकी डेब्यू फिल्म थी. हमने गाने वगैरह शूट कर लिए थे लेकिन फिर बजट की परेशानी के चलते फिल्म का बंद करनी पड़ी थी.’

स्क्रिप्ट सुनते ही छूट गए रवीना टंडन के पसीने, 1 झटके में रिजेक्ट की फिल्म, करिश्मा कपूर बन गईं हीरोइन नंबर 1

इसी नाम से दोबारा बनी फिल्म
सनी देओल ने साल 2001 में ‘इंडियन’ नाम की ही एक और फिल्म में काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में शिल्पा शेट्टी नजर आई थीं. इन दोनों के अलावा फिल्म मेंडैनी डेंजोंगपा, राज बब्बर, मुकेश ऋषि और राहुल देव भी अहम भूमिका में थे. फिल्म की कहानी एक बहादुर पुलिसकर्मी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिस पर उसके ससुर की मौता का झूठा आरोप लगाया जाता है. फिल्म में सनी देओल डीसीपी राजशेखर के किरदार में नजर आए थे.

बता दें बाद 26 साल से सनी देओल और ऐश्वर्या की ये फिल्म बजट के चलते डिब्बाबंद है. इस फिल्म के बाद साल 1997 में मणिरत्नम की तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से ऐश्वर्या ने एक्टिंग की दुनिया में एंट्री ली. लेकिन बॉलीवुड डेब्यू उन्होंने बॉबी देओल के साथ फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से किया था.राहुल रवैल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के गाने काफी हिट हुए थे.

Tags: Aishwarya rai, Entertainment Special, Sunny deol

[ad_2]

Source link

x