बेरूत पर इजरायल ने बरपाया कहर, 12 बच्‍चों की मौत का ले ल‍िया बदला, ह‍िजबुल्‍ला का कमांडर था टार्गेट पर

[ad_1]

इजरायल अपने दुश्मनों को कभी माफ नहीं करता. इसका एक सबूत उसने फ‍िर दिया. आतंकी संगठन ह‍िजबुल्‍लाह ने इजरायल पर ता‍बड़तोड़ हमले क‍िए थे, जिसमें 12 बच्‍चों की मौत हो गई थी. इसके बाद इजरायल ने कहर बरपा दिया. इजरायली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ हमले क‍िए. उसके निशाने पर ह‍िजबुल्‍ला का कमांडर था, जिसे हमले के ल‍िए जिम्‍मेदार माना गया था.

इजराइली सेना ने मंगलवार को कहा कि उसने उसने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह कमांडर को निशाना बनाकर हमला किया है, जिस पर इजराइल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स में घातक हमले का आरोप है. यह हमला लेबनान से इजराइल पर हुए रॉकेट हमले में 12 बच्चों और किशोरों के मारने जाने के कुछ दिन बाद किया गया. इज़राइल ने रॉकेट हमले के लिए हिजबुल्ला संगठन को दोषी ठहराया है, जिसने हमले में किसी भी भूमिका से इनकार किया है. IDF के मुताबिक होम फ्रंट कमांड के डिफेंसिव गाइडलाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.



[ad_2]

Source link

x