बीच मैच में लौटा टीम इंडिया का खूंखार खिलाड़ी, दूसरे दिन मैच छोड़कर लौटा था घर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलने को तैयार

[ad_1]

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने राजकोट मैच में पकड़ बेहद मजबूत कर ली है. मैच के चौथे दिन भारत ने बढ़त को 350 के पार पहुंचा दिया और इसमें यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी के बाद शुभमन गिल की संभली पारी का हाथ है. बल्लेबाजी में दम दिखाने वाली टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में अच्छी खबर आ रही है. इस मुकाबले के दूसरे दिन के खेल के बाद मैच छोड़कर निजी कारण से घर लौटने वाले दिग्गज स्पिनर आर अश्विन टीम से जुड़ने वाले हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की सेंचुरी के दम पर पहली पारी में 445 रन बनाए. मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी का आगे इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर ढेर हुई और भारत को 126 रन की बड़ी बढ़त मिली. दूसरी पारी में भारत के लिए यश्सवी जायसवाल ने शतक ठोका जबकि शुभमन गिल का भी बल्ला जमकर चला.

अश्विन की होगी राजकोट टेस्ट में वापसी

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउले को आउट कर नया कीर्तिमान स्थापित किया था. उन्होंने भारत की तरफ से सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अश्विन को निजी कारणों की वजह से मैच बीच में छोड़कर घर लौटना पड़ा.



कुलदीप यादव ने चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले भारतीय फैंस को खुशखबरी दी. उन्होंने बताया कि आर अश्विन इस में चौथे दिन के खेल में वापसी कर सकते हैं. इसके कुछ देर बाद ही बीसीसीआई ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर अश्विन के वापसी को लेकर जानकारी साझा की. इसमें बताया गया कि वह टीम के साथ चौथे दिन के खेल में जुड़ने के लिए तैयार हैं.

Tags: India Vs England, Kuldeep Yadav, R ashwin



[ad_2]

Source link

x