बाथरूम में चल रहा था कपल का रोमांस, खुफिया कैमरा कर रहा था रिकॉर्ड! उठ गया बड़ी साजिश से पर्दा

[ad_1]

अक्सर कपल्स दूसरे शहरों में घूमने जाते हैं और होटलों में रुकते हैं. वहां वो साथ में रोमांटिक पल भी साझा करते हैं. पर कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें होटल के कमरों में खुफिया कैमरे लगे मिले हैं. इस तरह कपल्स के प्राइवेट मोमेंट्स को चुराकर वायरल कर दिया जाता है और उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी जाती है. अमेरिका के एक शहर में भी ऐसी ही एक बड़ी साजिश से पर्दा उठा. यहां एक कपल होटल (Hidden camera record couple romance) में रुकने आया था, और हर कपल की तरह उन्होंने भी होटल के कमरे में इंटिमेट पल शेयर किए, मगर उनके होश तब उड़े जब उन्हें पता चला कि उनके रोमांटिक पलों को खुफिया कैमरा (Hidden camera in room) रिकॉर्ड कर रहा है.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार कायली गेट्स (Kayelee Gates) और उनके मंगेतर क्रिश्चियन कैपरारो (Christian Capraro) अगस्त 2022 में अमेरिका के राज्य मैरीलैंड (Maryland, USA) में सिल्वर स्प्रिंग नाम के एक शहर में रुके थे. वहां उन्हें दो दिन बिताने थे, इसलिए उन्होंने एक Airbnb कंपनी के जरिए होटल बुक कर लिया.

private moments recorded in hidden camera

इसी होटल में खुफिया कैमरा मिला है. (फोटो: Google Maps)

इस कंपनी के होटलों में ये सुविधा होती है कि लोग अपने घरों को होटल में तब्दील कर सकते हैं, यानी लोग अपने घरों में मेहमानों को ठहरा लेते हैं और पैसे चार्ज करते हैं. ऐसा ही कायली और उनके मंगेतर ने भी किया.

ये भी पढ़ें: चेंजिंग रूम के खुफिया कैमरे को खोज निकालना होगा आसान, जानें 5 बेहद अनोखे तरीके!

कमरे में था खुफिया कैमरा
23 घंटे ड्राइव करने के बाद जब वो एक दूसरे से अकेले में मिले तो उनके बीच रोमांस (Hidden camera record private moments in hotel) शुरू हो गया. दोनों बाथरूम में थे और फिर उन्होंने कमरे में आकर टीवी चला ली और वहीं बिस्तर पर लेट गए. लेटते ही क्रिश्चिन की नजर छत पर लगे स्मोक डिटेक्टर पर गई. वो खुद भी होटलों और इमारतों में स्मोक डिटेक्टर लगाने का काम करते हैं. ऐसे में उन्हें इस बात से हैरानी हुई कि छोटे से कमरे में दो डिटेक्टर लगाने का क्या कारण हो सकता है. उन्होंने एक डिटेक्टर को जांच कर देखा और उनके होश उड़ गए. उसके अंदर खुफिया कैमरा लगा हुआ था. वैसा ही एक कैमरा बाथरूम में भी लगा था, जिसने उनके प्राइवेट मोमेंट्स को रिकॉर्ड कर लिया.

इस तरह उठा राज से पर्दा
बिना होटल के मालिक से भिड़े वो आनन-फानन में दूसरे होटल गए और वहां जाकर पुलिस को फोन किया और फिर होटल मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. मामला यहीं नहीं खत्म हुआ, बड़े राज से पर्दा तब उठा, जब पुलिस ने उस घर पर छापेमारी की. होटल के मालिक क्रिस्टोफर गॉयसी Christopher J. Goisse अपने भाई के साथ वहां रहते थे. भाई के कमरे में जाकर टीवी और ढेरों खुफिया कैमरे पुलिस ने बरामद किए. उन्होंने कैमरे को सिर्फ कायली वाले रूम में नहीं, बल्कि अन्य मेहमानों के कमरों में भी लगा दिया था. तब जाकर पता चला कि वो उनका बिजनेस है और वो वीडियोज को बेच जेते हैं. दोनों को जेल हो गई और अब कोर्ट में ये मामला जारी है. कपल ने कहा है कि वो इस घटना से बहुत ज्यादा आहत हैं और उनकी निजता का हनन हुआ है. वो इस घटना को कभी नहीं भूल पाएंगे और हमेशा डरे-डरे ही रहेंगे.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

[ad_2]

Source link

x