बच्चा या कोई चोर? दिल्ली जल बोर्ड के बोरवेल में आखिर कौन गिरा? पहचान में जुटी पुलिस

[ad_1]

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के केशोपुर इलाके में स्थित दिल्ली जल बोर्ड के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बने 40 फुट गहरे बोरवेल में कोई बच्चा गिरा है या व्यस्क… इसे लेकर संशय बरकरार है. बचाव अधिकारी ने बताया कि बोरवेल में गिरे व्यक्ति की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

फिलहाल एनडीआरएफ और दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के कर्मी बोरवेल से उसे सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश में जुटे हैं. घटनास्थल पर जेसीबी मशीन भी बुलाई गई, जिसकी मदद से अब उस बोरबेल के बगल में ही एक नया गड्ढा खोदा जा रहा है, जिसकी मदद से उस शख्स को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके.

‘चोरी के चक्कर में बोरवेल में गिरा शख्स’
बचाव अधिकारियों ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात करीब 1.15 बजे पुलिस को फोन कर जल बोर्ड के कर्मचारियों ने बताया कि उनके ऑफिस में कोई चोरी करने आया था और बोरवेल में गिर गया है. उन्होंने बताया कि उस शख्स के उम्र और लिंग का अभी नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें- कौन हैं अरुण गोयल, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले क्यों दिया चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा, अब क्या होगा आगे?

डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि देर रात करीब एक बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति पश्चिमी दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके में डीजेबी संयंत्र में बने एक बोरवेल में गिर गया है. उन्होंने बताया, ‘सूचना मिलने पर पांच दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया. बाद में हमें अपने अधिकारियों से सूचना मिली कि एक बच्चा 40 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया है.’

ये भी पढ़ें- दिल्ली जल बोर्ड के 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, बुलाई गई JCB, निकालने में जुटी NDRF और पुलिस की टीम

गर्ग ने बताया कि तत्काल बचाव अभियान प्रारंभ किया गया. एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर है. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम जल्द ही उस बोरवेल के समानांतर एक और बोरवेल खोदना शुरू करेगी, जिसमें बच्चा गिरा है.

बच्चा या कोई चोर? दिल्ली जल बोर्ड के बोरवेल में आखिर कौन गिरा? पहचान में जुटी पुलिस, JCB से चल रही खुदाई

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एक टीम को मौके पर भेजा गया. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा, ‘रात को विकासपुरी पुलिस थाने को सूचना मिली कि एक व्यक्ति पश्चिमी दिल्ली के केशोपुर (दिल्ली) जल बोर्ड कार्यालय में बने एक बोरवेल में गिर गया है. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची. एनडीआरएफ की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.’

Tags: Delhi news

[ad_2]

Source link

x