प्रचंड गर्मी के बीच बढ़ी AC की डिमांड, कूलर लेने वालों का नंबर भी बढ़ा, कम कीमत में कीजिए यहां से खरीदारी
[ad_1]
चालीस डिग्री पार तापमान ने एयर कंडीशन (एसी), फ्रिज और कूलर बाजार की रौनक काफ़ी बढ़ा दी है. सिर्फ राजधानी पटना ही नहीं बल्कि बिहार के अन्य जिलों में भी गर्मी से राहत देने वाले उपकरणों की धड़ाधड़ बिक्री हो रही है. कूलर की बिक्री तो पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पिछले 2 सप्ताह में एसी और कूलर की बिक्री में लगभग 500 सौ प्रतिशत का इजाफा पटना के इलेक्ट्रॉनिक बाजार में दर्ज किया गया है. कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्ययक्ष अशोक कुमार वर्मा बताते हैं कि गर्मी को देखते हुए इस वर्ष एसी, फ्रिज और कूलर का बाजार 300 करोड़ रुपए से ज्यादा रहने की उम्मीद है.
इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार विनोद कुमार बताते हैं कि गर्मी इतनी ज्यादा है कि लोग बिना कूलर और एसी के चैन से रह ही नहीं पा रहे हैं. यही कारण है कि कूलर और एसी की रिकॉर्ड बिक्री देखने को मिल रही है. होल सेल दुकानदार विनोद के अनुसार पटना में डेढ़ टन क्षमता वाले एसी की खूब मांग है. इस वर्ष विंडो एसी से ज्यादा बिक्री स्पिल्ट एसी की हो रही है. लोग 30 से 40 हजार रुपये में एसी की खरीदारी कर रहे है. वहीं, मिडिल क्लास लोगों द्वारा कूलर की खरीदारी की जा रही है. इस कारण कूलर की बिक्री में तेज इजाफा हुआ है. विनोद आगे बताते हैं कि इस वर्ष रिमोट वाले कूलर, कूलर के अंदर घास और बाहर हनीकॉम्ब वाले मॉडल की खूब बिक्री हो रही है. 70 से सौ लीटर क्षमता वाले कूलर लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.
आउट ऑफ स्टॉक हो जा रहे हैं एसी और कूलर
दुकानदार विनोद कुमार की माने तो ग्राहकों की मांग को कंपनियां पूरी नहीं कर पा रही है. वहीं, मिडिल क्लास लोग ज्यादातर लोकल कूलर की खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं. हालांकि, इसके भी स्टॉक सीमित है. आलम ये है कि इसके लिए लोग एडवांस बुकिंग कर रहे हैं. बता दें कि ब्रांडेड कूलर की कीमत जहां दस से 15 हजार के बीच है.
वहीं, लोकल कूलर की शुरुआत मात्र 1500 रुपए से हो जाती है. इसके अलावा लोग मंदिर, बैंक्वेट हॉल व अन्य सार्वजनिक स्थानों के लिए इस बार कॉमर्शियल कूलर की भी खूब खरीदारी कर रहे हैं. कीमतों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप +9170046 15850 पर संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 13:35 IST
[ad_2]
Source link