पटना में फिर लौट आया डिज्नीलैंड मेला, इस बार लोकेशन बदली, जानें एंट्री फीस

[ad_1]

3475275 HYP 0 FEATURE20230914 121304 पटना में फिर लौट आया डिज्नीलैंड मेला, इस बार लोकेशन बदली, जानें एंट्री फीस

उधव कृष्ण/पटना. शहरवासियों के मनोरंजन के लिए एक बार फिर से डिज्नी लैंड मेले का आयोजन किया गया है. मेले के आयोजक संग्राम सिंह ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा के बाद तक यह मेला शहर में रहने वाला है. इस बार फन एंड फेयर नाम से लगे इस मेले में खाने-पीने के कई स्टॉल के साथ पहनने-ओढ़ने के कपड़ों का भी खास स्टॉल सजाया गया है. साथ ही युवाओं के मनोरंजन के लिए कई देशी-विदेशी झूले भी लगाए गए हैं.

इस फन एंड फेयर मेले का आयोजन स्थल इस बार शहर के बीचों- बीच इस्कॉन मंदिर के पास रखा गया है. आयोजनकर्ताओं की मानें तो दुर्गा पूजा में डाक बंगला चौराहा तक घूमने आने वाले लोग भी आराम से यहां तक पहुंच पाएंगे.

100 रुपए से कम है झूले का चार्ज
मेले के आयोजनकर्ताओं ने बताया कि इस बार सभी झूले का चार्ज 100 रुपए से कम रखा गया है. ज्वाइंट व्हील के साथ डांसिंग और बोट वाला झूला लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बता दें कि इस बार कई नए तरह के झूले भी अन्य शहरों से मंगवाए गए हैं. इन सब के अलावा यहां कई तरह के खेल के स्टॉल भी लगाए गए हैं.

खाने-पीने की भी कई चीजें मौजूद
आयोजक संग्राम सिंह ने बताया कि मेले में कपड़ों, ज्वैलरी, सजावटी सामानों के अलावा कई तरह के फूड आइटम के स्टॉल भी लगाए गए हैं. इसमें साउथ इंडियन से लेकर नॉर्थ इंडियन और चाईनीज फूड आइटम शामिल हैं. बता दें कि कि इन फूड आइटम के अलावा मेले में आपको देशी भूंजा के साथ मात्र 100 रुपए में ही गरमागरम पिज्जा भी मिल जाएगा. बताते चलें कि ये मेला दुर्गा पूजा के बाद 30 अक्टूबर तक शहरवासियों के मनोरंजन हेतु लगा रहेगा, इसकी एंट्री फीस 20 रुपए रखी गई है.

Tags: Bihar News, Latest hindi news, Local18, PATNA NEWS

[ad_2]

Source link

x