नेवले की हिम्मत तो देखो! खुलेआम ले लिया शेरों से पंगा, भागता नजर आया जंगल का राजा, वायरल हुआ वीडियो

[ad_1]

शेर को जंगल का सबसे खूंखार जानवर माना जाता है, जो अपने शिकार को बड़ी बेरहमी से मार डालता है. हालांकि, हर बार ऐसा नहीं होता है. जंगली भैंसे से पंगा लेकर कभी शेर खुद की जान गंवा देता है तो कभी लकड़बग्घों का शिकार बन जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि नेवले जैसा छोटा-सा जीव भी शेरों को खदेड़ सकता है? अमूमन आपने सांप और नेवले की लड़ाई का वीडियो देखा होगा, लेकिन हम आपको शेर और नेवले की भिड़ंत का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे ट्विटर पर शेयर किया गया है और यह तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि नेवले की हिम्मत तो देखो! सांपों से लड़ते-लड़ते अब ये खुलेआम शेरों से पंगा ले रहा है. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि 3 युवा शेर खुले मैदान में घूम रहे हैं. उनमें से एक शेर बैठा हुआ है, तभी नेवला अपने बिल से बाहर निकलता है, जिसे देखकर शेर अचानक से डर जाता है. इसके बाद क्या था, नेवले की हिम्मत बढ़ जाती है और शेर से खुलेआम भिड़ जाता है. ऐसा लगता है मानो वो उसे अपनी जगह से खदेड़ना चाहता हो. लेकिन ये नजारा देखकर दूर खड़ा दूसरा शेर उसकी ओर दौड़ा आता है, लेकिन डरा हुआ शेर उसे नेवले पर हमला करने से रोक देता है.

इसके बाद नेवले की हिम्मत और ज्यादा बढ़ जाती है. वो बिल से बाहर निकलकर शेर को खदेड़ने लगता है. शेर भी कभी उसके सिर पर मारने की कोशिश करता है तो कभी डरकर पीछे हट जाता है. हालांकि, शेर और नेवले के बीच का ये नोंक-झोंक बहुत मजेदार है. शायद इसीलिए लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. वीडियो के अंत तक नेवला सुरक्षित दिखाई देता है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि क्या यह नेवले का साहस है या शेर विनम्र हो रहे हैं? तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये नेवला असल में क्रूर और बदमाश है. हालांकि, इसके पहले भी नेवले और शेरों के बीच नोंक-झोंक का वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें ज्यादातर शेर पीछे हट जाते हैं.

Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, OMG, Shocking news, Wildlife Viral Video



[ad_2]

Source link

x