नेपाल से आ रही थी लग्‍जरी कार, बॉर्डर पर हुई चेकिंग, जो मिला उससे चौंक गई पुलिस

[ad_1]

अवनीश कुमार सिंह
मोतिहारी. दुबई से नेपाल के रास्ते भारत में 2 किलो सोना लेकर प्रवेश करने वाले सोने के चार तस्करों को डीआरआई  (DRI) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल बॉर्डर पर ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि गाड़ी संख्या UP 50 CS- 0050 स्कॉर्पियो पर सवार एक महिला समेत 4 लोग मौजूद थे. बॉर्डर पर जब इनकी गाड़ी रोकी गई तो उन्‍होंने रौब जमाते हुए कहा कि हमें दिल्‍ली जाना है. हालांकि इस कार से तलाशी में सोना जब्‍त हुआ है और इस सोने के बारे में चारों के पास ना तो कोई दस्‍तावेज था और ना ही कोई परमिट. पुलिस इन चारों से पूछताछ कर रही है. साथ ही इनके नेटवर्क और गिरोह के सदस्‍यों के बारे में पता लगा रही है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि डीआरआई की टीम को यह गुप्त सूचना मिली थी कुछ लोग दुबई से 2 किलो सोना लेकर रक्सौल के रास्ते दिल्ली तक जा रहे हैं. सूचना देने वाले ने लग्‍जरी कार का नंबर भी बताया था. इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने नाकाबंदी कर दी और हर गाड़ी की सघनता से चेकिंग शुरू कर दी. इसी बीच उसी नंबर की काले रंग की कार भी वहां पहुंच गई. पुलिस ने उसे अपने शिकंजा कसते हुए उसे रोका और उसकी तलाशी ली. इसमें सवार एक महिला समेत 4 लोगों ने पुलिस पर रौब जमाना चाहा, लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ. उन्‍होंने कार में छिपाया गया सोना बरामद कर लिया.

मास्‍टरमाइंड और नेटवर्क को लेकर हो रही है पूछताछ
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां चारों सोना तस्करों को पकड़कर पटना ले गए. यहां उनकी सघन पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि डीआरआई की टीम लगातार एक्टिव मूड में रहती है. अब सबसे बड़ा सवाल है कि इस 2 किलो सोने की डिलीवरी कहां-कहां देनी थी. इस इंटरनेशनल गैंग में दुबई से दिल्‍ली तक के नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है और सोने की तस्करी के खेल का मास्‍टरमाइंड कौन है.

FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 23:00 IST

[ad_2]

Source link

x