नीरज चोपड़ा ने जताई हैरानी, कहा विश्वास करना मुश्किल, पाकिस्तान के नदीम को नया भाला नहीं मिल रहा

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान से खिलाड़ी को लेकर हैरानी जताई है. कुछ दिन पहले ही उनसे साथ कई इवेंट में खेल चुके पाकिस्तान के एथलीट के नए भाले को लेकर मजबूरी की खबर सामने आई थी. भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा इस बात से हैरान हैं कि पाकिस्तान के उनके प्रतिद्वंदी अरशद नदीम को नया भाला हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

पाकिस्तान के भाला फेंक के एथलीट नदीम ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में 90.18 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने जकार्ता एशियाई खेल 2018 में कांस्य पदक जीता था जबकि चोपड़ा ने स्वर्ण पदक हासिल किया था. ओलंपिक और विश्व चैंपियन चोपड़ा मैदान पर नदीम के कड़ी प्रतिद्वंद्वी हैं लेकिन मैदान के बाहर वे अच्छे दोस्त हैं.

CAA के खिलाफ दाखिल हैं 237 याचिकाएं… सुप्रीम कोर्ट में आज से शुरू होगी सुनवाई, CJI चंद्रचूड़ के पास मामला

चोपड़ा ने सोमवार को साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) मीडिया से कहा, ‘‘यह विश्वास करना मुश्किल है कि वह नया भाला हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहा है. उसकी साख को देखते हुए यह बड़ा मुद्दा नहीं होना चाहिए था.’’

ED के बयान पर AAP का जवाब, कहा- केजरीवाल के खिलाफ एक भी सबूत नहीं, मामला कोर्ट में तो क्यों नहीं कर रहे इंतजार?

नदीम ने हाल में कहा था कि वह पिछले कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय स्तर का भाला हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने इस मामले में अपनी निराशा व्यक्त की थी. चोपड़ा ने कहा कि नदीम को पाकिस्तान सरकार से पूरा सहयोग मिलना चाहिए.

Tags: Neeraj Chopra

[ad_2]

Source link

x