नाग पंचमी पर बन रहे हैं 4 शुभ योग, इन राशियों की खुलेगी किस्मत, होंगे मालामाल
[ad_1]
ईशा बिरोरिया/ऋषिकेश: सावन का महीना सनातन धर्म में काफी खास महीना माना गया है. इस महीने सभी शिव भक्त प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर स्नान के पश्चात भगवान शिव की उपासना करते हैं और रुद्राभिषेक व जलाभिषेक करते हैं. वहीं इस महीने के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली पंचमी को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है. जिसका अपना खास महत्व है.
लोकल 18 के साथ हुई बातचीत के दौरान पुजारी शुभम तिवारी बताते हैं कि सावन मास में शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली पंचमी को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है. यह दिन बेहद ही खास माना गया है. इस दिन भगवान शिव के गण नाग देवता की उपासना की जाती है. साथ ही विनेतकी, करकट, अनंत, तक्षक और कालिया इन 5 प्रमुख नाग देवताओं की पूजा महत्वपूर्ण बताई गई हैं. वहीं इस साल 21 अगस्त को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. शास्त्रों के मुताबिक कुछ राशियों के लिए यह त्योहार बेहद ही खास साबित होगा.
पुजारी शुभम बताते हैं कि वृश्चिक, कुम्भ, मकर और धनु राशि के जातकों के लिए नाग पंचमी के दिन खास योग बन रहा है. इन राशि के जातकों को विशेष रूप से लाभ होगा.
कुम्भ राशि: कुम्भ राशि के जातकों के लिए ये त्योहार बेहद खास साबित होगा. रुके हुए सभी कार्य बनेंगे, किस्मत साथ देगी और आय में वृद्धि की भी संभावना है.
वृश्चिक राशि: इस विशेष दिन पर भगवान की सच्चे दिल से पूजा करने से इस राशि के जातकों को लाभ होगा. जीवन, कार्य और घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी. साथ ही उद्योग जगत से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों के जीवन में सुख और शांति रहेगी. पारिवारिक जीवन खुशहाल होगा. साथ ही धन और समृद्धि में वृद्धि होने की संभावना है.
धनु राशि: धनु राशि को जातकों के लिए कार्य क्षेत्र में सहयोग मिलेगा. कारोबार में भी लाभ होगा. साथ ही दाम्पत्य जीवन सुखमय होगा.
.
Tags: Astrology, Religion 18, Rishikesh news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 10:35 IST
[ad_2]
Source link