नहीं सुधरेगी पाकिस्तानी टीम, अब कप्तान ने उड़ाया साथी का मजाक, बोले- यह गैंडा सीधा नहीं हो… देखें VIDEO

[ad_1]

नई दिल्ली. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम मैदान पर हो और कोई विवाद ना हो, ऐसा कम ही होता है. यह टीम ना सिर्फ विरोधियों से पंगे लेने के लिए बदनाम है, बल्कि इसके खिलाड़ी आपस में भी उलझते रहते हैं. मैच से लेकर प्रैक्टिस सेशन तक. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के दौरान भी यह देखने को मिला जब कप्तान बाबर आजम ने अपने ही साथी को गैंडा कह दिया.

पाकिस्तान की टीम इन दिनों अमेरिका में है. टी20 वर्ल्ड कप में उसका पहला मैच डलास में मेजबान अमेरिका से ही होना है. पाकिस्तानी टीम जब इस मैच की तैयारियों के सिलसिले में वार्मअप कर रही थी, उसी दौरान का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बाबर आजम अपनी ही के विकेटकीपर बैटर आजम खान को गैंडा कह रहे हैं.

T20 World Cup: क्या सेलिब्रिटी कल्चर महंगा पड़ सकता है टीम इंडिया को, रोहित-पंड्या… भारतीय दिग्गज ने चेताया

इस वीडियो में पाकिस्तान के 7-8 खिलाड़ी देखे जा सकते हैं. ये खिलाड़ी रग्बी बॉल के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों को बॉल को पकड़ना होता है. जब सभी खिलाड़ी सतर्क खड़े होते हैं तो आजम खान थोड़े लापरवाह दिखते हैं. तभी बाबर आजम अपने युवा खिलाड़ी की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, कि ये गैंडा सीधा नहीं होया…



[ad_2]

Source link

x