दिल्‍ली में 8, 9 और 10 सितंबर को रहेगी छुट्टी, सरकार ने G-20 के मद्देनजर लिया फैसला

[ad_1]

Arvind Kejriwal ANI 1 दिल्‍ली में 8, 9 और 10 सितंबर को रहेगी छुट्टी, सरकार ने G-20 के मद्देनजर लिया फैसला

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली में होने जा रहे जी-20 (G-20) के आयोजन के मद्देनजर दिल्‍ली सरकार ने सितंबर के महीने में 8, 9 और 10 तारीख को छुट्टी घोषित कर दी है. इसके लिए दिल्‍ली पुलिस ने सरकार से सिफारिश की थी. दिल्‍ली पुलिस के स्‍पेशल कमिश्‍नर ने चीफ सेक्रेटरी को पत्र भेजा था. अब दिल्‍ली सरकार ने फैसला लेते हुए तीन दिनों के अवकाश की घोषणा कर दी है. दिल्‍ली सरकार, एमसीडी के सभी आफिस और सरकारी स्‍कूलों में अवकाश रहेगा.  इसके अलावा वीआईपी मूवमेंट के कारण कई रास्तों पर पाबंदियां रहेंगी.

ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एसएस यादव ने कहा कि 7 सितंबर की रात 12 बजे से दिल्‍ली एरिया समेत अन्‍य प्रतिबंधित या सुरक्षा वाले स्‍थानों पर एंट्री नहीं होगी. केवल बॉर्डर से आवश्‍यक वस्‍तुओं के वाहनों को प्रवेश मिलेगा. दूध, सब्‍जी, राशन, दवाइयां और पेट्रोलियम पदार्थों के ट्रकों को एंट्री मिलेगी. डीटीसी की बसों को नई दिल्‍ली से सटे इलाकों को डायवर्ट या टर्मिनेट कर दिया जाएगा. इंटरस्‍टेट बसें भी गाजीपुर, सराय काले खां और आनंद विहार पर ही रोक दी जाएगी. हरियाणा और राजस्थान की इंटरस्टेट बसों को भी रजोकरी बॉर्डर पर ही रोका जाएगा.

Tags: Delhi Government, G-20 Summit

[ad_2]

Source link

x