तीन साल पहले 3 रुपये थी कीमत, अब 963 के पहुंची पार, इस स्टॉक का रिटर्न देख फटी रह गई सबकी आंखें
[ad_1]
Table of Contents
हाइलाइट्स
तीन महीने में इस मल्टीबैगर शेयर ने 66 फीसदी रिटर्न दिया है.
छह महीने में इस शेयर का रिटर्न 166 फीसदी रहा है.
सालभर में ईयंत्रा शेयर की कीमत में 200 फीसदी इजाफा हुआ है.
नई दिल्ली. ईयंत्रा वेंचर्स शेयर (Eyantra Ventures Share) आज से तीन साल पहले एक पेनी स्टॉक था. इस चवन्नी शेयर ने पिछले तीन वर्षों में ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि पैसों लगाने वालों के वारे-न्यारे हो गए हैं. अब इस मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) की कीमत 963.90 रुपये हो चुकी है. मार्च 2021 में ईयंत्रा का शेयर मात्र 3.28 रुपये थी. यानी पिछले तीन वर्षों में इस शेयर ने निवेशकों को करीब 30000 फीसदी रिटर्न दिया है. साल 2024 में अब तक यह शेयर निवेशकों को 67 फीसदी रिटर्न दे चुका है. मार्च 2024 से पहले लगातार पांच महीनों में इस शेयर ने पॉजिटिव रिटर्न दिया था. इन पांच महीनों यानी अक्टूबर 2023 से लेकर फरवरी 2024 तक ईमंत्रा वेंचर्स स्टॉक की कीमत 167 फीसदी चढी थी.
दिसंबर तिमाही में, ईयंत्रा वेंचर्स ने ₹27 लाख का शुद्ध लाभ कमाया, जो दिसंबर 2022 को समाप्त पिछली तिमाही के ₹23 लाख से अधिक था. दिसंबर तिमाही में कंपनी के राजस्व में भी 248 फीसदी का उछाल आया और यह पिछले वर्ष की समान तिमाही के 1.32 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.5 करोड़ रहा. ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट के अनुसार ईयंत्रा का ईपीएस यानी एनुअल अर्निंग्स पर शेयर काफी मजबूत रहा है. शेयर की कीमत में लगातार मजबूती के दम पर इसने शार्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज को पार कर लिया है. ये सब कंपनी के मुनाफा कमाने की क्षमता, दक्षता के साथ पूंजी के इस्तेमाल और शेयरहोल्डर को मुनाफा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.
एक लाख के बन गए 29,359,756 रुपये
ईयंत्रा शेयर ने निवेशकों को खूब रिटर्न दिया है. पिछले तीन महीने में इस मल्टीबैगर शेयर ने 66 फीसदी रिटर्न दिया है. छह महीने में इस शेयर का रिटर्न 166 फीसदी रहा है. वहीं, एक साल पहले ईयंत्रा स्टॉक में पैसा लगाने वाले निवेशकों को 200 फीसदी मुनाफा हो चुका है.
ईयंत्रा शेयर में तीन साल पहले एक लाख रुपये लगाने वाला निवेशक भी अब करोड़पति बन चुका है. तीन साल पहले इस शेयर की कीमत 3.28 रुपये थी जो अब 963 रुपये हो चुकी है. जिस निवेशक ने तीन साल पहले एक लाख रुपये लगाए थे और अब तक निवेशित रहा है, उसे अब 29,359,756 रुपये मिल रहे हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, Multibagger stock, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : April 12, 2024, 12:58 IST
[ad_2]
Source link