ड्रोन से भी लोगों को किया जा सकेगा रेस्क्यू, हवाई जहाज की ऊंचाई तक उड़ सकेगा यह, जानें कब तक आएगा?
[ad_1]
नई दिल्ली. आपदा में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करते हुए सभी देखा होगा, लेकिन आपसे यह कहा जाए कि ड्रोन से लोगों को रेस्क्यू किया जाएगा तो थोड़ा आश्चर्य जरूर हो सकता है. क्योंकि अभी तक ड्रोन से सामान की डिलीवरी करते हुए देखा है. पर वो दिन दूर नहीं, जब आपदा में फंसे में लोगों को भी भारी भरकम ड्रोन से निकाला जाएगा. इसकी बाजार में आने की डेट भी तय हो गयी है.
हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में चल रहे दो दिवसीय भारत ड्रोन शक्ति कार्यक्रम-2023 तरह तरह के ड्रोन का प्रदर्शन किया गया है. यह आयोजन भारतीय वायुसेना और ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से किया जा रहा है. देशभर की कंपनियों ने अपने हाईटेक ड्रोन का ने प्रदर्शन किया।

बाढ़,आग या अन्य आपदा की स्थितियों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में मिलेगी मदद.
भारी भरकम ड्रोन बनाने वाली कंपनी के प्रबंध निदेशक सुरेश शाहदादपुरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 100 किलोग्राम वजन उठाने वाले ड्रोन का प्रदर्शन किया गया है. इसका खुद का वजन 80 किलोग्राम के करीब है. दिसंबर तक इससे भी भारी ड्रोन बनकर तैयार हो जाएगा. यह 150 किलोग्राम वजह उठा सकेगा. यानी इससे बाढ़,आग या अन्य आपदा की स्थितियों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सकेगा. यह पहली बार होगा कि बगैर इंसान के बजाए आपदा से लोगों को बाहर निकाला जा सकेगा. ड्रोन 50000 मीटर की ऊंचाई तक उड़ सकेगा. उन्होंने यह भी बताया कि सियाचिन जैसे पहाड़ी इलाकों में सामान पहुंचाने के लिए खास तरह का ड्रोन तैयार किया जा रहा है, यह भी दिसंबर तक तैयार हो जाएगा.
दुश्मन के ड्रोन की सूचना देने और उसे निष्क्रिय करने वाला जैकेट भी यहां पर भारत ड्रोन शक्ति में खास है. इस जैकेट उपकरण लगे हैं, इन्हें जैकेट के बजाए बेल्ट में भी लगाया जा सकता है. इसे बनाने वाली कंपनी के अंबर सिंह उबान ने बताया कि उपकरण में तमाम तरह के ड्रोन के डाटा हैं और अगर उस तरह का ड्रोन इस उपकरण की परिधि में आएगा तो तुरंत नाम समेत संकेत देना शुरू करेगा, अगर इससे दर्ज ड्रोन से अलग है तो यह संकेत देगा. इसके बाद दूसरे उपकरण से जैमर चलाकर इसे निष्क्रिय कर सकते हैं.
यहां पर ऐसा भी ड्रोन है जो 24 घंटे उड़ सकता है. इसे बनाने वाली कंपनी के सीईओ अतुल चौधरी ने बताया कि इसमें तार के जरिए पावर पहुंचाया जा सकता है. इसलिए बैट्री खत्म होने का कोई झंझट नहीं होगा. इन्होंने यह भी बताया कि उनकी कंपनी ने नैनो ड्रोन भी बनाया है, जो घर के अंदर उड़ाया जा सकता है. इसका इस्तेमाल किसी घर पर छिपे आंतकियों के खात्म के लिए किया जा सकता है. नैनो ड्रोन भेजकर पहले यह पता लगाया जा सकता है कि आतंकी कितनी संख्या में है, किस लोकेशन में छिपे हैं. इसके बाद ऑपरेशन किया जा सकता है.
.
Tags: Business news, Drone, Drone camera, India drone
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 18:02 IST
[ad_2]
Source link