डॉक्टर साहब! मुझमें लड़के वाली बात नहीं, यहां बढ़े जेंडर चेंज कराने के मामले, दूर-दूर से आते हैं लोग

[ad_1]

विश्‍व शुक्‍ला
रायपुर.  एक समय में जेंडर चेंज करने की इच्छा जाहिर करना भी पाप माना जाता था. समाज के लिए ये विषय वर्जित या प्रतिबंधित था. इसके बारे में बात भी नहीं की जा सकती थी, पर अब समय बदलने के साथ समाज में जेंडर चेंज करने वालों की स्वीकार्यता बढ़ी है. यही कारण है कि इस समय छत्तीसगढ़ में हर माह औसतन 3 से 4 जेंडर चेंज करने की सर्जरी हो रही है. इसके स्पेश्लिस्ट डॉक्टर के मुताबिक इसमें लड़कों का लड़कियों में बदलने का औसत ज्यादा है. आने वालों में से 85 फीसदी लोग लड़की बनना चाहते हैं.

लड़के से लड़की बनी ट्रांसजेंडर विद्या राजपूत कहती हैं कि लड़के के रूप में जन्म लेने के बाद भी बचपन से ही मैं खुद को एक लड़की के रूप में महसूस करती थी और इसी के चलते मैने अपना जेंडर चेंज करवाया और प्रदेश में ऐसे कई लोग हैं जो सेक्स चेंज कराना चाहते हैं, लेकिन उन्हें सरकारी योजना, प्रोसेस की जानकारी नहीं है इसलिए वे नहीं करा पाते. यहां और भी ट्रांसजेंडर क्लीनिक जैसी सुविधा होनी चाहिए, जो ऐसे लोगों की भावनाओं को समझे और उनकी मदद करे. विद्या राजपूत ने बताया की इस प्रक्रिया में 2 से 5 लाख रूपये तक का खर्च आता है.

कई सारे ऑपरेशन कराने होते हैं, लंबा वक्‍त और बहुत पैसा लगता है
पॉपी देवनाथ ने बताया की वो पहले लड़की थे लेकिन उन्होंने अपना जेंडर चेंज करवाया और लड़के बने. पॉपी देवनाथ कहते हैं जो जेंडर चेंज करवाते हैं, उनकी पूरी बॉडी चेंज की जाती है. इसमें हार्मोन, ब्रेस्ट, कमर का शेप, चेहरे में होठ, आईब्रो, पलक, हेयरलाइन, झुर्रियां सभी चेंज होते हैं. इसके अलावा पेट और बटक को भी रिसाइज किया जाता है. जो वे चेंज करना चाहते हैं, वही चेंज किया जाता है और बहुत सारी सर्जरी करवाने के बाद मैं आज समाज में मैं अपने आप को ट्रांसमैन के रूप में प्रेजेंट करता हूं.

मेडिकल टेस्‍ट, काउंसलिंग, कानूनी प्रक्रिया भी जरूरी
राजधानी रायपुर के प्लास्टिक सर्जन डॉ. सुनील कालड़ा ने बताया की पिछले करीब 3 साल में 100 से ज्यादा लोगों ने सेक्स चेंज कराया है. इनमें से 85% पहले लड़के थे, वहीं 15% लड़कियां थी जिन्होंने जेंडर चेंज कर लिया है. इसके लिए चिकित्सा जांच के साथ-साथ काउंसलिंग, कानूनी प्रक्रिया जैसी लंबी औपचारिकताएं होती हैं. डॉ. सुनील कालड़ा ने बताया की की दूसरे राज्यों से भी पेशेंट आते है. डॉक्टर कालड़ा ने बताया कि जिन पेशेंट का जेंडर चेंज होता है. वह अपने तरह के ही दूसरे लोगों को इसके लिए प्रेरित करते हैं. वह सभी एक ग्रुप में एक दूसरे से परिचित रहते हैं.

मध्यप्रदेश, बिहार, उड़ीसा और महाराष्ट्र से आते है लोग
पूछताछ करके यहां जेंडर चेंज कराने आते हैं. उन्होंने बताया कि यहां छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, बिहार, उड़ीसा और महाराष्ट्र से भी पेशेंट आए हैं. जेंडर चेंज करवाना इतना आसान नहीं होता है पेशेंट के ऑपरेशन से पहले प्रॉपर उनकी काउंसिलिंग कराई जाती है. वो जब जेंडर चेंज के लिए पूरी तरह रेडी हो जाते हैं, तभी उनका ऑपरेशन किया जाता है. काउंसिलिंग में मनोचिकित्सक पेशेंट के हाव-भाव, उनकी मनोव्यथा और जेंडर चेंज करने के पीछे उनका कारण सब जानते हैं. आज उनहोंने जेंडर चेंज कर लिया और बाद में उन्हें इसके लिए पछतावा न हो इसके लिए ही काउंसिलिंग कराई जाती.

Tags: Bizarre news, Chhattisgarh news, Gender descrimination, Latest Medical news, Medical department, Shocking news

[ad_2]

Source link

x