ट्रैवल‍िंग में बच्‍चे करते हैं तंग? च‍िड़च‍िड़ाइए मत, ऐश्‍वर्या राय से सीखें बच्‍चों को सफर में हैंडल करने का तरीका

[ad_1]

How to Manage Travel with Children: ट्रैवल करना क‍िसे नहीं पसंद! गर्मियों की छुट्ट‍ियां शुरू हो गई हैं और इन द‍िनों वेकेशन प्‍लान‍िंग भी चल रही रही है. ट्रैवल करने की बात करें तो दोस्‍तों के साथ गोवा का ट्र‍िप तो हर क‍िसी की बकेट ल‍िस्‍ट का ह‍िस्‍सा जरूर होता है. लेकिन यही ट्र‍िप अगर आपको अपने बच्‍चों के साथ प्‍लान करना हो तो कई लोगों के तो स‍िर पर जैसे पहाड़ ही टूट पड़ता है. पूरे सफर में छोटे बच्‍चों के पीछे भागना, उन्‍हें संभालना, उनके मूड के ह‍िसाब से चीजें करना और फिर इस सब के बीच ट्र‍िप इंजॉय करना… ये बड़ा मुश्किल काम होता है. वहीं अगर आप कोई ट्र‍िप प्‍लान करें तो बच्‍चों के स्‍कूल शेड्यूल को भी ध्‍यान में रखना होता है. अगर आप ये हुनर सीखना चाहते हैं तो ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन से जरूर सीख सकते हैं.

चाहे कान्‍स फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल हो या फिर क‍िसी फिल्‍म की शूट‍िंग हो, कोई वेड‍िंग फंक्‍शन हो या फिर बॉलीवुड की कोई पार्टी. ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन अक्‍सर अपनी बेटी अराध्‍या बच्‍चन के साथ उसका हाथ में हाथ थामें नजर आती हैं. हाल ही में 77वें कान्‍स फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में भी ऐश्‍वर्या एक बार फिर अपनी बेटी अराध्‍या के साथ नजर आईं. ऐश्‍वर्या और अराध्‍या ‘मदर-डॉटर’ गोल्‍स देने में सबसे आगे हैं और अक्‍सर अराध्‍या को अपनी मां के साथ देख लोगो ‘वाह’ ही कहते हैं.

ऐश्‍वर्या अराध्‍या के बड़े होने पर नहीं, बल्‍कि अराध्‍या के बचपन से ही उसे अपने हर ट्र‍िप पर साथ ले जा रही हैं. अपने एक पुराने इंटरव्‍यू में अपनी बेटी को साथ ले जाने पर ऐश्‍वर्या ने कहा कि वो हमेशा अपने ट्र‍िप वीकेंड्स पर प्‍लान करती हैं. ताकि उनकी बेटी का स्‍कूल या उसकी पढ़ाई इससे हैंपर न हो. ऐश्‍वर्या ने बताया कि वो अपनी फ्लाइट्स से लेकर अपने ट्र‍िप ऐसे प्‍लान करती हैं कि अराध्‍या का स्‍कूल न म‍िस हो. वो सोमवार तक वापस लौटकर अपने घर आ जाएं, ताकि आराध्‍या का स्‍कूल जाए.

इस बार कान्‍स में पहुंची ऐश्‍वर्या का एक हाथ प्‍लास्‍टर में बंधा नजर आया. ऐसे में उनकी बेटी आराध्‍या हमेशा ऐश्‍वर्या का हाथ पकड़े मां के साथ ही नजर आईं.

Tags: Aaradhya Bachchan, Aishwarya rai bachchan

[ad_2]

Source link

x