टी-शर्ट पहन कर भी बनता है वर्ल्ड रिकॉर्ड, झारखंड के इस लड़के ने 18 की उम्र में किया कमाल

[ad_1]

रुपांशु चौधरी/हजारीबाग. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना आसान काम नहीं. इसके लिए हुनर का होना बहुत जरूरी है. साथ ही दिन-रात की मेहनत भी लगती है. कुछ ऐसे ही हजारीबाग के चौपारण प्रखंड के नगवां गांव के रहने वाले 18 वर्षीय अर्पित कुमार राणा ने किया. अर्पित ने 59 सेकंड में 23 टी-शर्ट पहन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा दिया.

अर्पित ने बताया कि उन्हें बचपन में वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में जानकारी मिली थी. उन्हें भी रिकॉर्ड बनाने की धुन सवार थी. जिस कारण वह 5 से 6 साल से इस चीज को लेकर शोध कर रहे थे कि किस चीज में रिकॉर्ड बना सकते हैं. तभी उन्हें पता चला कि 1 मिनट में 20 टी-शर्ट पहनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने इसी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का तय किया.

वीडियो बनाकर भेजा
अर्पित ने आगे बताया कि शुरुआत से ही उन्हें लगा था कि यह बहुत ही अजीब रिकॉर्ड है. लेकिन, उन्हें शुरू से ही अपने नाम पर कई रिकॉर्ड दर्ज करने थे. इस कारण उन्होंने इसकी वीडियो बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ बुक्स में भेज दिया. इसके बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ बुक्स में नाम दर्ज हो गया है. जल्द ही इसका सर्टिफिकेट वहां से भेज दिया जाएगा.

गिनीज बुक के लिए बनाना है रिकॉर्ड
अर्पित ने बताया कि सर्टिफिकेट आने के बाद वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना दावा पेश करेंगे. इसके बाद वह अन्य कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रयास करेंगे.

Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Local18, World record

[ad_2]

Source link

x