टीम इंडिया की वनडे सीरीज स्थगित! WTC Final के बाद नहीं होगी क्रिकेट, घर बैठेंगे सारे खिलाड़ी
[ad_1]
01

InsideSport से बीसीसीआई अधिकारी ने बात करते हुए कहा, जी हां, WTC Final के बाद एक ब्रेक रहेगा. हम अब भी अफगानिस्तान के साथ सीरीज को कराने की कोशिश में हैं लेकिन इस वक्त यह बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. ब्रॉडकास्टर के साथ डील नहीं हो पाई है और वेस्टइंडीज दौरे के बारे में भी सोचना है. मुझे लगता है कि यह जो वक्त है वो खिलाड़ियों के लिए बिल्कुल सही है जिसमें सभी आराम कर सकते हैं. -AP
[ad_2]
Source link