टीम इंडिया की ओर से ठोका तिहरा शतक, 6 साल पहले हुआ बाहर, अब साथ छोड़ते हुए कहा- रोमांचक दौर…
[ad_1]
नई दिल्ली. टीम इंडिया के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें, तो भारत की ओर से तिहरा शतक लगाने वाले गिने-चुने खिलाड़ियों में से एक कर्नाटक के करुण नायर अब नई टीम से खेलते हुए दिखेंगे. टीम की ओर तिहरा शतक लगाने वाले वाले खिलाड़ियों की बात करें, तो सबसे पहले वीरेंद्र सहवाग का नाम याद आता है. भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 2 ही बैटर तिहरा शतक ठोक सके हैं. इसमें सहवाग के अलावा नायर भी शामिल हैं. हालांकि 31 साल के नायर पिछले 6 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. अब उन्होंने अपनी घरेलू टीम कर्नाटक को भी छोड़ने का फैसला किया है. अब वे विदर्भ की ओर से खेलते हुए दिखेंगे. उन्होंने टीम इंडिया की ओर से 6 टेस्ट खेलने के अलावा 2 वनडे के मुकाबले भी खेले हैं.
करुण नायर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, मैं पिछले 2 दशकों में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के साथ की गई अपनी यात्रा के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. मेरे क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत से ही एसोसिएशन एक मार्गदर्शक के तौर पर रहा है, जिसका मुझे खूब समर्थन मिला. इस कारण आज मैं यहां तक पहुंच पाया. करुण नायर ने अब तक 85 फर्स्ट क्लास के मैच खेले हैं. 15 शतक और 27 अर्धशतक के सहारे 5922 रन बनाए. 328 रन बेस्ट प्रदर्शन रहा.
अब नई पारी की शुरुआत
करुण नायर ने लिखा कि मैं अपने कोचों, कप्तानों और टीम के साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनके नेतृत्व में और उनके साथ खेलने का मुझे अवसर मिला. आपके नेतृत्व, मार्गदर्शन, समर्थन और विश्वास के कारण एक क्रिकेटर के रूप में मैं यहां तक पहुंच सका. उन्होंने कहा कि मैं अब विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के साथ नई शुरुआत करने जा रहा हूं. यहां मैं अपने साथ कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के साथ बिताए पल के दौरान हासिल की गई यादों और दोस्ती को लेकर आया हूं. मेरी क्रिकेट यात्रा का अभिन्न हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद. अब मैं अगले रोमांचक पड़ाव की ओर बढ़ रहा हूं.
इंग्लैंड के खिलाफ खेली यादगार पारी
करुण नायर ने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में नाबाद 303 रन की पारी खेली थी. हालांकि वे टेस्ट की अन्य 6 पारियों 30 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सके. नायर ने 6 टेस्ट की 7 पारियों में 62 की औसत से 374 रन बनाए. एक शतक लगाया. 2 वनडे में उन्होंने 23 की औसत से 46 रन बनाए. 39 रन बेस्ट प्रदर्शन रहा. उन्होंने अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला मार्च 2017 में खेला था.
करुण नायर के लिस्ट-ए करियर की बात करें, तो उन्होंने 90 मैच की 82 पारियों में 31 की औसत से 2119 रन बनाए हैं. 2 शतक और 12 अर्धशतक ठोका. 120 रन बेस्ट प्रदर्शन है. वहीं ओवरऑल टी20 में नायर ने 150 मैच की 135 पारियों में 25 की औसत से 2989 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 131 का रहा है. 2 शतक और 14 अर्धशतक ठोका है. वे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं.
.
Tags: Karun Nair, Team india
FIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 17:30 IST
[ad_2]
Source link