‘टिकट नहीं हुआ तो फाइन देना पड़ेगा!’ ट्रेन में दिखा सांप, मची अफरा-तफरी, इंटरनेट पर लोग लेने लगे मजे!
[ad_1]
एक हॉलीवुड मूवी है, स्नेक्स ऑन अ प्लेन. नाम से आप समझ गए होंगे कि फिल्म में एक विमान होगा जिसके अंदर सांप घुस जाते होंगे. भारत में ऐसी ही एक घटना हाल ही में घटी, पर इस बार ये घटना प्लेन में नहीं ट्रेन के अंदर घटी जिसके बाद लोगों को अफरा-तफरी मच गई. एक ट्रेन के अंदर जब सांप दिखा तो लोगों के होश उड़ गए. हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों ने ये नजारा देखा तो मजे लेने लगे. एक ने तो कह दिया कि अगर सांप (Snake in train viral video) के पास टिकट नहीं हुआ तो उसे फाइन देना पड़ेगा.
ट्विटर यूजर राजेंद्र आकलेकर (@rajtoday) ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जो जबलपुर-मुंबई गरीबरथ ट्रेन का है. इस वीडियो में एसी कोच के अंदर एक लंबा सांप (Jabalpur-Mumbai Garib rath Snake Video) मौजूद है. ये सांप साइड अपर बर्थ के पास बने हैंडल में लिपटा है और वहां से ऊपर लाइट की ओर जाने की कोशिश कर रहा है. सांप जहरीला है या नहीं, ये तो नहीं पता, मगर उसे देखकर ट्रेन के कोच में हड़कंप मच गया है और कोई भी उसके पास जाने को तैयार नहीं है.
Snake in train! Snake in AC G17 coach of 12187 Jabalpur-Mumbai Garib Rath Express train. Passengers sent to another coach and G17 locked. pic.twitter.com/VYrtDNgIIY
— Rajendra B. Aklekar (@rajtoday) September 22, 2024
[ad_2]
Source link