झूमर ही झूमर…यूपी के इस शहर में मिलते हैं कांच के स्टाइलिश झूमर, 300 रुपये में घर-ऑफिस को दें नया लुक
[ad_1]
धीर राजपूत/फिरोजाबाद. घर की छतों पर लटकने वाला झूमर राजसी वैभव का प्रतीक होता है, जोकि आपके घर की सुंदरता में चार चांद लगा देता है. यूपी का फिरोजाबाद वैसे तो कांच की चूड़ियों के लिए दुनियाभर में मशहूर है, लेकिन यहां कांच के खूबसूरत झूमर भी बनाए जाते हैं. इन झूमरों की दूर-दूर तक डिमांड है और लोग अपने घर और ऑफिस लगाने के लिए जमकर खरीदारी करते हैं. इस बाजार में 300 रुपये से झूमर की शुरुआत होती है.
झूमर का कारोबार करने वाले आशीष गुप्ता ने बताया कि उनके यहां हजारों डिजाइन के झूमर तैयार किए जाते हैं. मार्केट में झूमरों की डिमांड हमेशा बनी रहती है. साथ ही यहां ऑर्डर पर डिजाइन के साथ भी झूमर तैयार किए जाते हैं. साथ ही बताया कि यहां साइज के अनुसार झूमर बनाए जाते हैं. वहीं, झूमर के साइज के हिसाब से उसकी कीमत तय की जाती है. इन झमूर को खरीदकर लोग लखनऊ, दिल्ली और मुंबई तक ले जाते हैं.
ब्लैक एंड गोल्ड झूमर की ज्यादा डिमांड
दुकानदार आशीष गुप्ता की मानें तो उनके यहां लोग आकर तरह-तरह के झूमर की डिमांड करते हैं.जबकि अभी सबसे ज्यादा डिमांड ब्लैक एंड गोल्ड झूमर की हो रही है. इसमें ब्लैक और गोल्ड कलर के क्रिस्टल का इस्तेमाल किया जाता है. इससे झूमर लाइट में सबसे अलग और सुंदर दिखाई देता है. इसकी कीमत 1600 रुपये से शुरू होकर 40,000 रुपये तक रहती है.
भारत के हर कोने से खरीदने आते हैं लोग
झूमर का कारोबारी के मुताबिक, फिरोजाबाद में बने झूमर की डिमांड पूरे भारत से रहती है और लोग खरीदारी के लिए देश के कोने-कोने से आते हैं. कुछ अपने घर तो कुछ ऑफिस सजाने के लिए झूमर खरीदते हैं. कई बार लोग अपनी जरूरत और साइज के हिसाब से भी ऑर्डर देते हैं.
.
Tags: Firozabad News, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 11:34 IST
[ad_2]
Source link