झांसी में 30 दिनों के अंदर मिलेगी जमीन की NOC…यहां करें अप्लाई

[ad_1]

झांसी. नगर निगम के संपत्ति विभाग से मिलने वाली एनओसी के लिए अब आम लोगों को बाबुओं की खुशामद नहीं करनी होगी. लोगों को महीनों के इंतजार और बाबुओं के चक्कर से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने नई व्यवस्था शुरु कर दी है. अब एनओसी ऑनलाइन माध्यम से जारी की जाएगी. एनओसी जारी करने के लिए 30 दिनों की डेडलाइन भी जारी कर दी गई है.

दरअसल जेडीए से नक्शा पास करवाने के लिए नगर निगम की एनओसी की जरुरत होती है. नगर निगम की एनओसी इस बात की पुष्टि करता है कि यह सरकारी जमीन नहीं है. लेकिन, इस एनओसी को हासिल करने में जमीन के मालिक का पसीना छूट जाता था. कई मामले तो ऐसे हैं जहां 6 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी लोगों को एनओसी नहीं मिल पाई है. कभी फाइल गुम हो जाती है, तो कभी बाबू छुट्टी पर चले जाते हैं. अब इस ऑनलाइन सुविधा की शुरुआत होने से यह सब पुरानी बातें हो जाएंगी. महापौर बिहारीलाल आर्य ने इस सुविधा की शुरुआत की है.

30 दिनों के अंदर जारी होगी एनओसी
नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने बताया कि नगर निगम की अधिकृत वेबसाइट पर लोग अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पूरा होने के बाद संबंधित अधिकारी इस पर नियमित निगरानी रखेंगे. मौके पर जाकर जांच की जाएगी और सब कुछ सही होने पर 30 दिनों के अंदर एनओसी ऑनलाइन जारी कर दी जाएगी. आवेदन करने के लिए जमीन के मालिक को राजस्व तहसील से जारी एनओसी, बैनामा की कॉपी, शपथ पर दस रुपए स्टाम्प पर नोटरी, भूमि की खतौनी और खसरा के साथ ही फसली वर्ष का भी खसरा अपलोड करना होगा.

FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 17:46 IST

[ad_2]

Source link

x