जसीडीह होकर चलेंगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, होली पर राह होगी आसान – News18 हिंदी
[ad_1]
परमजीत कुमार/देवघर. होली के त्योहार के दौरान आसनसोल और पटना तथा आसनसोल और रक्सौल के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने स्पेशल ट्रेन की सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें दोनों ओर से एक-एक फेरे लगाएंगी.
आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ अमिताभ चटर्जी ने बताया कि रंगों का जीवंत त्योहार होली पूरे भारत में व्यापक रूप से मनाया जाता है. हालांकि, इस दौरान यात्रा की बढ़ती मांग के कारण अक्सर ट्रेन के टिकट उपलब्ध कराने में चुनौतियां आती रहती हैं. ट्रेनों में जगह की भी मारामारी रहती है. ऐसे में स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है.
इन ट्रेनों की घोषणा
आसनसोल से पटना
03511 आसनसोल-पटना होली स्पेशल 23.03.2024 को (01 ट्रिप) आसनसोल से 08:35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 14:50 बजे पटना पहुंचेगी और 03512 पटना-आसनसोल होली स्पेशल 23.03.2024 को (01 ट्रिप) पटना से 16:15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 23:15 बजे आसनसोल पहुंचेगी. उक्त स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अंतर्गत अपने मार्ग में चितरंजन, जामताड़ा, विद्यासागर, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 08 द्वितीय श्रेणी (जीएस), 04 द्वितीय श्रेणी चेयर कार और 02 अशक्तजन के लिए द्वितीय श्रेणी लगेज रेक (एसएलआरडी) के कोच होंगे.
आसनसोल से रक्सौल
03549 आसनसोल-रक्सौल होली स्पेशल 22.03.2024 (01 ट्रिप) को आसनसोल से 19:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06:00 बजे सुबह रक्सौल पहुंचेगी और 03550 रक्सौल-आसनसोल होली स्पेशल 23.03.2024 (01 ट्रिप) को 07:45 बजे रक्सौल से प्रस्थान कर उसी दिन 20:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी. उक्त स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अंतर्गत अपने मार्ग में चितरंजन, जामताड़ा, विद्यासागर, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. इस उपर्युक्त स्पेशल ट्रेन में 06 एसी 3-टियर, 02 एसी-2 टियर, 08 स्लीपर श्रेणी, 03 द्वितीय श्रेणी (एलएस), 01 पावर कार और 01 की संख्या में अशक्तजन के लिए द्वितीय श्रेणी लगेज रेक (एसएलआरडी) के कोच होंगे.
.
Tags: Deoghar news, Holi Special Trains, Local18, Train news
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 20:04 IST
[ad_2]
Source link