जंगल बसाने की दिशा में बड़े कदम, 40 हजार पौधों से महकेगा खरगोन का ये इलाका
[ad_1]
खरगोन. जिले में 40 हेक्टेयर खाली पड़ी वनभूमि फिर एक बार हरियाली से महक उठेगी. वन विभाग द्वारा यहां 40 हजार पौधे लगाए जाएंगे, जिसकी तैयारी शुरू हो गई है. पौधे लगाने से यह क्षेत्र न सिर्फ हरा भरा होगा, बल्कि वन्य जीवों की सुरक्षा और वृद्धि के लिए यह क्षेत्र अनुकूल होगा.
दरअसल, पेड़ों की धड़ल्ले से हो रही कटाई के चलते जंगल समाप्त हो रहे हैं, जिसकी वजह से तापमान में वृद्धि के साथ प्राकृतिक आपदाओं की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. इसी को देखते हुए वन विभाग फिर जंगल बसाने में जुटा है. इसी कड़ी में खरगोन वन विभाग द्वारा खाली पड़ी वन भूमि पर युद्ध स्तर पर पौधे लगाए जाने की तैयारी की जा रही है.
लगेंगे 40 हजार पौधे
पर्यावरण संरक्षण, जल संसाधन, मिट्टी संरक्षण आदि के लिए फिर से जंगल बसाए जा रहे हैं. इसके लिए विभाग ने चित्तौड़गढ़-भुसावल राजमार्ग से सेट वन क्षेत्र में एनपीवी यानी कि (नेट प्रेजेंट वैल्यू) मत से सघन जंगल बनाने की तैयारी शुरू की है. यहां ब्लॉक के ग्राम चिरिया बीट के उत्तरी कक्ष क्रमांक 734 के लगभग 40 हेक्टेयर आरक्षित क्षेत्र में बारिश से पहले गड्ढे व सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग का काम पूरा कर लिया गया है. बारिश होने पर इन गड्ढों में करीब 40000 पौधे जाएंगे. जो अगले कुछ सालो में जंगल का रूप लेंगे.
ये होगा फायदा
एसडीओ दिनेश वास्कले ने Local 18 को बताया कि पर्यावरण संरक्षण, जैविक विविधता, मिट्टी संरक्षण, जल संसाधन सहित स्थानीय समुदाय को आर्थिक लाभ, मनोरंजन, पर्यटन, वन्य जीव के चयन व विकास को बढ़ावा देने के लिए वापस जंगलों को स्थापित करने की दिशा में काम किया जा रहा है. क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के लिए सागौन, नीम, पलाश, करंज, बांस सहित अन्य प्रजाति के छायादार तथा आर्थिक वन उपज वाले पौधे लगाएंगे.
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 23:20 IST
[ad_2]
Source link