छुप-छुपकर देखते हैं जिस ऐप की मूवी-सीरीज! अब वह दे रही बंपर कमाई का मौका, क्या-कैसे यहां है सारी डिटेल
[ad_1]
Table of Contents
हाइलाइट्स
उल्लू टीवी सॉफ्ट अडल्ट कॉन्टेंट के लिए जाना जाता है.
कंपनी ने आईपीओ के लिए दस्तावेज सेबी के पास जमा किए.
कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई इंडेक्स पर लिस्ट हो सकते हैं.
नई दिल्ली. अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में व सीरीज देखने को शौकीन हैं तो आपने जरूर उल्लू टीवी (Ullu TV) का नाम सुना होगा. इसकी सामग्री अक्सर 18+ यानी वयस्कों के लिए ही होती है. अब यह ऐप भी शेयर बाजार में उतरने की योजना बना रही है. कंपनी ने आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज (DRHP) फाइल कर दिए हैं. कंपनी ने सेबी के पास दस्तावेज जमा कर दिए हैं.
दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी बीएसई के एसमई (स्मॉल एंड मीडियम साइज्ड एंटरप्राइजेज) इंडेक्स लिस्ट होने के लिए आईपीओ ला रही है. कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यु वाले 62,62,800 इक्विटी शेयर फ्रेश इश्यू के तहत जारी करेगी.
क्या करेगी इतने पैसों का कंपनी
मुंबई आधारित ओटीटी प्लेटफॉर्म आईपीओ से होने वाली कमाई का एक हिस्सा नए कॉन्टेंट के प्रोडक्शन के लिए इस्तेमाल करेगी. इसके अलावा विदेशी शोज़ व नए इक्विपमेंट खरीदने और स्टाफ हायर करने के लिए भी इन पैसों का इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि इन पैसों से वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को भी पूरा किया जाएगा.
किसके लिए कितने शेयर
कंपनी को कुल शेयरों का कम-से-कम 35 परसेंट खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रखना होगा. वहीं, न्यूनतम 15 परसेंट एनआईआई के लिए आरक्षित रखना होगा. कंपनी क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 50 फीसदी से ज्यादा शेयर आरक्षित नहीं रख सकती. नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर है और स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड सार्वजनिक निर्गम का रजिस्ट्रार है. डीआरएचपी के अनुसार, उल्लू डिजिटल के संस्थापक विभु अग्रवाल के पास 61.75 प्रतिशत शेयर हैं, जबकि मेघा अग्रवाल के पास कंपनी में 33.25 प्रतिशत शेयर हैं.
.
Tags: Business news, Business news in hindi, IPO, Share market
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 22:09 IST
[ad_2]
Source link