चांद पर कदम रखने वाले इस शख्‍स की Love Story भी जबरदस्‍त, 93 साल की उम्र में रचाई थी शादी, बीवी 30 साल छोटी

[ad_1]

chandrayaan 3 live चांद पर कदम रखने वाले इस शख्‍स की Love Story भी जबरदस्‍त, 93 साल की उम्र में रचाई थी शादी, बीवी 30 साल छोटी

Chandrayaan-3 की कामयाबी के साथ चांद पर पहुंचने का भारत का सपना पूरा हो गया. इस मौके पर हम आपको उस शख्‍स की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने 54 साल पहले चांद की धरती पर कदम रखा था. जिसे देखकर पूरी दुनिया दीवानी हो गई थी. लाखों फैंस के दिलों पर आज भी ये राज करते हैं. लेकिन आप जानकर हैरान होंगे कि इस शख्‍स की Love Story भी जबरदस्‍त है. कुछ दिनों पहले ही 93 साल की उम्र में इन्‍होंने शादी रचाई और बीवी 30 साल छोटी हैं.

हम बात कर रहे बज एल्‍ड्रिन की (Buzz Eldrin) की. 94 साल के हो चुके बज एल्‍ड्र‍िन ने पिछले साल जनवरी में अपनी शादी का ऐलान किया था. सोशल मीडिया पर पत्‍नी के साथ फोटोज शेयर कर उन्‍होंने पूरी दुनिया के सामने इसका इजहार किया था. तब उन्‍होंने लिखा था, मेरे 93वें जन्मदिन पर मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने और मेरी मोहब्बत डॉ. एन्का फॉर ने शादी कर ली है.हम दोनों घर से भागकर शादी करने वाले टीनएजर्स की तरह उत्साहित हैं.

दोनों के बीच जबरदस्‍त केमेस्‍ट्री
डॉ. एन्का फॉर 63 साल की हैं और बज एल्ड्रिन से उम्र में 30 साल छोटी हैं. लेकिन दोनों के बीच जबरदस्‍त केमेस्‍ट्री है. बज एल्ड्रिन आए दिन अपनी पत्‍नी के साथ तस्‍वीरें शेयर किया करते हैं. बीती 24 जुलाई को अपोलो-11 मिशन की 54वीं वर्षगांठ पर भी उन्‍होंने स्‍पेशल पार्टी की थी. तब सोशल मीडिया साइट X पर तस्‍वीरें शेयर करते हुए लिखा था, 54वीं स्पलैशडाउन एनिवर्सिरी, एन्‍का और दोस्तों के साथ, और हमारे पुराने दोस्त डॉन कैंप का बर्थडे. कैप्‍शन से ऐसा लग रहा कि वे किसी दोस्‍त की बर्थडे पार्टी भी इस दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. एन्‍का ने केमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की है और वर्तमान में अपने पति की कंपनी की उपाध्यक्ष हैं.

जीत गया और शादी करके ही माना
बज एल्‍ड्र‍िन की यह चौथी शादी थी. शादी से 6 साल पहले एक कार्यक्रम में दोनों की मुलाकात हुई थी और बज एल्‍ड्र‍िन एन्‍का को देखते ही प्‍यार कर बैठे. फ‍िर 2018 में दोनों ने डेटिंग शुरू की. एल्‍ड्र‍िन ने एक कार्यक्रम में कहा था, जब मैं एन्‍का से मिला तो उसे तुरंत पहचान लिया. मुझे लगा कि यही वो मह‍िला है, जो मेरे साथ जीवन बिता सकती है. इसके पास दिमाग, दिल और साहस सब है. कुछ खास है, जो आपको उसकी ओर खींच लेता है. शादी के बाद एल्ड्रिन ने मजाक में कहा, वह थोड़ी जिद्दी स्वभाव की है, इसलिए जब तक वह मेरी दुल्हन, मेरी सबसे अच्छी प्रेमिका बनने के लिए सहमत नहीं हो गई, तब तक मुझे कई साल लग गए. लेकिन मैं उससे भी ज़्यादा ज़िद्दी हूं, इसल‍िए जीत गया और शादी करके ही माना.



[ad_2]

Source link

x