गोहाना: सीएम फ्लाईंग की रेड में खुली पटवारखानों की पोल, कमरों पर लटके मिले ताले

[ad_1]

3385339 HYP FkHHL WEBCM गोहाना: सीएम फ्लाईंग की रेड में खुली पटवारखानों की पोल, कमरों पर लटके मिले ताले

सुनील जिंदल/गोहाना: सीएम फ्लाइंग सोनीपत और करनाल की टीम ने गोहाना तहसील पटवार खाना में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान 9 पटवारियों में से 6 पटवारी ड्यूटी से नदारद मिले. पटवारियों के कमरों पर ताले लटके हुए थे. सीएम फ्लाइंग टीम ने जब छापेमारी की तो वहां के हालात देखकर टीम दंग रह गई

.9 में से 6 पटवारियों के कमरों पर ताले लगे थे. इस बारे में विभाग के अधिकारियों को लिखित में शिकायत भेजी गई है. सीएम फ्लाइंग की टीम ने पटवार खाने में रिकॉर्ड की जांच भी की. पटवार खाने में काम करवाने आए स्थानीय लोगों ने पटवारियों पर पैसे लेकर काम करने के आरोप लगाते हुए कहा कि पटवारी काम करने के उनसे पैसे लेते हैं. उसके बावजूद भी उन्हें बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं.

रिश्वत के आरोपों को नकारा
स्थानीय लोगों के आरोपों पर गोहाना के नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार ने कहा उनके पास किसी भी पटवारी की पैसे लेकर काम करने की शिकायत नहीं आई है. अगर किसी की शिकायत आती है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी. वहीं सीएम फ़्लाइंग में डीएसपी अजित ने कहा लोगों की ओर से मिल रही शिकायतों के बाद ये कार्रवाई की गई है. कहा कि लोगों की शिकायतें सही पाई गई हैं. पटवारी गिरदावरी का बहाना बनाकर ड्यूटी पर नहीं आते.

काम के लिए चक्कर लगाने पड़ते हैं
गोहाना पटवार खाने में अपने काम से आये स्थानीय लोगों ने बताया की यहां समय पर पटवारी नहीं मिलते, जिसके चलते उन्हें बार-बार यहां चक्कर लगाने पड़ते हैं. पटवारी काम करने के पैसे लेते हैं, उसके बावजूद समय पर उनके काम नहीं होते. उनके कमरों के बाहर ताले लगे रहते हैं. वहीं नायब तहसीलदार प्रमोद ने बताया कि आज सीएम फ्लाइंग टीम ने पटवार खाने में रेड की है, जिसमे 9 पटवारियों में से 6 गैरहाजिर मिले. विभाग की तरफ से उन गैरहाजिर होने वाले पटवारियों पर कार्रवाई के लिए नोटिस भेज दिया जाएगा.

.

FIRST PUBLISHED : August 24, 2023, 00:39 IST

[ad_2]

Source link

x