गजब! 66 साल के बुजुर्ग का जज्बा, पर्यावरण संरक्षण के लिए 850 किलोमीटर की करेंगे साइकिल यात्रा
[ad_1]
सहारनपुर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों से पेड़ लगाने की अपील कर रहे हैं, वहीं, दूसरी ओर राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित सहारनपुर का बुजुर्ग व्यक्ति भी पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए साइकिल यात्रा पर निकल पड़ा है. हम बात कर रहे हैं साइकिल मैन के नाम से मशहूर सहारनपुर के गांव भनेड़ा खेमचंद निवासी सोमपाल पुंडीर की है.
पर्यावरण संरक्षण बचाने का देते हैं संदेश
सोमपाल पुंडीर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए एक बार फिर 850 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकल गए हैं. सोमपाल पुंडीर का कहना है कि वह पिछले 6 साल से साइकिल से ही देश के विभिन्न हिस्सों में साइकिल से यात्रा कर चुके हैं. साइकिल से यात्रा करने का उनका मकसद है कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सके.
जहां अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए डॉक्टर भी साइकिल को चलाने की सलाह देते हैं, साइकिल चलाने से पेट्रोल बचता है, जिससे आपका जेब खर्च कम होता है. बता दें कि सोमपाल पुंडीर ने एचसीएल कंपनी में हुई साइकिल रेस भी जीती है.
साइकिल से की 850 किलोमीटर की यात्रा
सोमपाल पुंडीर बताते हैं कि साइकिल से ही वह दिल्ली, लखनऊ, अयोध्या, 8 बार माता वैष्णो, दो बार अमरनाथ, गोरखपुर, राजस्थान, अमरनाथ से कन्याकुमारी सहित विभिन्न स्थानों की यात्रा कर चुके हैं, सहारनपुर के पूर्व डीएम दिनेश चंद्र द्वारा सोमपाल पुंडीर को साइकिल भी गिफ्ट की गई थी.
अब उन्हें सहारनपुर के खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने उनको एक छोटी सी भेंट और ट्रैकसूट गिफ्ट किया है, जो कि अमरनाथ यात्रा के दौरान उनका ठंड से बचाने में मदद करेगा. वह 850 किलोमीटर की यात्रा को पूरी कर 12 दिन में सोमपाल वापस सहारनपुर लौट आएंगे.
Tags: Local18, Saharanpur news
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 16:23 IST
[ad_2]
Source link