खिलौनों की जगह हाथों में है DSLR कैमरा, सबसे कम उम्र में यह बच्चा बना देश का प्रोफेशनल फोटोग्राफर
[ad_1]
सच्चिदानंद/पटना. नन्हें हाथों में कैमरा थामे, अपनी नजरों से सब्जेक्ट की तलाश करता यह बच्चा भारत का सबसे कम उम्र का फोटोग्राफर है. जिस उम्र में बच्चे खिलौने से खेलते हैं, उस उम्र में यह लड़का कैमरा से तस्वीरें लेता है. सेलिब्रिटी हो या नेता, हर कोई इससे तस्वीरें खिंचवाना चाहते हैं. पटना के रहने वाले इस नन्हें फोटोग्राफर का नाम प्रभात रंजन है. इसकी उम्र महज 8 साल है. इसी महीने 9 साल का होने वाला है. कम उम्र के इस फोटोग्राफर का नाम इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. 8 साल 10 महीने और 10 दिन की उम्र में प्रभात एक प्रोफेशनल डीएसएलआर कैमरा को खिलौने की तरह समझते हैं. रिकॉर्ड बुक में नाम आने के बाद प्रभात ने लोकल 18 को बताया कि फ्रेमिंग करना और तस्वीरें लेना उसे बहुत पसंद है.
3 साल की उम्र से कर रहा फोटोग्राफी
प्रभात ने बताया कि तस्वीर खींचने के लिए उसने कोई कोर्स नहीं किया है. जो भी सिखा है अपने पापा से ही सीखा है. उन्होंने ने ही पहली बार प्रभात के हाथों में कैमरा थमाया और वह बस फोटो खींचता चला गया. पिता राजीव रंजन के अनुसार कई प्रोफेशनल कैमरों से प्रभात तस्वीरें खींच चुका है. प्रोफेशनल फोटोग्राफी की शुरुआत प्रभात ने पटना फैशन वीक के पहले सीजन से की थी.
रैंप वॉक करती मॉडल की तस्वीरें प्रभात ने खींची थी. उसके बाद मिलिंद सोमन, शेखर सुमन, मनोज बाजपेई, विद्युत जामवाल समेत कई अभिनेताओं और नीतीश कुमार, बिहार के महामहिम, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सुशील मोदी, गिरिराज सिंह समेत कई नेताओं की तस्वीरें भी खींच चुका है. कैमरा से जुड़ी सारी सेटिंग्स और लेंस भी झट से बदल लेता हैं. फैशन शो, फोटो वॉक और स्ट्रीट फोटोग्राफी में हिस्सा ले चुका है. कई मॉडलों की भी तस्वीरें भी प्रभात ले चुका है.
इन दो लोगों की फोटो लेने का है सपना
प्रभात ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाहरुख खान की फोटो लेने का उसका सपना है.बचपन से ही फोटोग्राफी में रुचि रखने वाले प्रभात रंजन की तारीफ हर जगह होती है. मुम्बई के फोटोग्राफी सोसाइटी ऑफ इंडिया के क्लिक मैगजीन में भी प्रभात की कहानी और खींची हुई तस्वीरें छप चुकी है. प्रभात बताता है कि जब स्कूल की मैगजीन में उसकी कहानी छपी तो सभी बच्चे उसे सेलेब्रिटी समझने लगे.
आपको बता दें कि प्रभात तस्वीरें ऑटो मोड में नहीं बल्कि मैनुअल में खींचता है. प्रभात के पिता राजीव रंजन ने बताया कि अगर कैमरा के सेटिंग को आप छेड़ कर भी इसको दे देगें तो यह उसे ठीक करके बढ़िया तस्वीर खींच लेता है. यह सारी चीजें यह खुद सीखा है. प्रभात की खींची हुई फोटो देख यह कहना मुश्किल होगा कि 8 साल के छोटे बच्चे की निकाली हुई तस्वीर है.
.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 17:21 IST
[ad_2]
Source link