खरगोन में बन रहा 21 फीट ऊंचा सिद्धनाथ द्वार, 55वें शिवडोले के पहले हो जाएगा तैयार

[ad_1]

3194089 HYP 0 FEATUREWhatsApp Image 2023 07 11 at 12.07.51 PM खरगोन में बन रहा 21 फीट ऊंचा सिद्धनाथ द्वार, 55वें शिवडोले के पहले हो जाएगा तैयार

दीपक पांडेय/खरगोन. शहर के महाराणा प्रताप चौक (बावड़ी बस स्टैंड) पर भव्य द्वार बनाया जा रहा है. जिसका नाम सिद्धनाथ द्वार होगा. 15 लाख की लागत से बन रहे इस द्वार की ऊंचाई 21 फीट और चौड़ाई 20 फीट होगी. दो महीने पहले विकास यात्रा के दौरान के गेट का भूमि पूजन किया गया था.

नगर पालिका के उपयंत्री केके जोशी ने बताया की 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर द्वार का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. राजस्थान के लाल पत्थरों से यह द्वार बन रहा है. सिद्धनाथ द्वार के निर्माण के लिए कारीगर भी राजस्थान से ही बुलाए गए है. द्वार के दोनों ओर 2 खंभे रखकर निर्माण कार्य शुरू किया है. खंभों पर त्रिशूल, बेलपत्र, घंटियां आदि नक्काशियां उकेरी जा रही हैं. आगामी 1 सितंबर को खरगोन में निकलने वाले ऐतिहासिक 55वें शिवडोले के पहले यह द्वार बनकर तैयार हो जाएगा.

श्री सिद्धनाथ महादेव जी वंशज वरिष्ठ गुलाबचंद भावसार, शिवडोला समिति अध्यक्ष नवनीत भंडारी, संरक्षक मनोहर भावसार, मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार, शिवडोला समिति सह सचिव रवि धारे, सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार ने गेती चलाकर सिद्धनाथ द्वार के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था. नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी ने भी निर्माण कार्य का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है.

.

FIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 00:51 IST

[ad_2]

Source link

x