क्या कोई आंख खोलकर छींक सकता है? आखिर इस वक्त क्यों बंद हो जाती हैं आंखें?
[ad_1]
<p style="text-align: justify;">छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक जब कोई भी छींकता है तो उस समय उस व्यक्ति की आंखे बंद हो जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है, यदि नहीं तो आज हम आपको बताएंगे. आइए जानते हैं क्यों छींकते समय आंखें बंद हो जाती हैं…</p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के अनुसार छींकना शरीर की एक रक्षात्मक प्रतिक्रिया होती है. जिसके माध्यम से बॉडी नाक और लंग्स की हवा को मुंह और नाक के जरिए बाहर निकालता है. वहीं, जबकि किसी की नाक में कोई बैक्टीरिया, वायरस या किसी तरह की कोई बाहरी चीज घुसती है तो छींक आने से वो बाहर निकलती है. बता दें कि यदि कोई छींकते समय आंख खोलने की कोशिश करें तो उसके प्रेशर से आंख की पुतलियां बाहर भी निकल सकती हैं. लेकिन इस बात का अभी तक कोई प्रमाण सामने नहीं आया है. दरअसल, छींकते समय आंखों का बंद हो जाना अपने आप होने वाला एक एक्शन है. एक्सपर्ट्स की मानें तो छींकते समय आंख इसलिए बंद होती हैं ताकि मुंह से निकलने वाले बैक्टीरिया आंखों में ना घुस जाएं.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि आंख बंद होने के पीछे ट्राइजेमिनल नस भी जिम्मेदार होती है. ये नस चेहरे, आंख, मुंह, नाक व जबड़े को नियंत्रित करने का कार्य करती है. छींक आने पर दिमाग हर तरह का अवरोध हटाने का निर्देश देता है जो इस नर्व को भी मिलता है जिसकी वजह से आंखें बंद होती हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>छींकने पर क्यों आती है आवाज</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा जब हम छींकते हैं तो आवाज भी आती है जिसके पीछे वजह ये है कि लंग्स में भरी हवा, छींक के माध्यम से बाहर निकलती है. ऐसे में जो आवाज होती है वह हवा निकलने की आवाज होती है. बताते चलें कि जितनी अधिक हवा होगी, उतनी तेज आवाज भी आएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="चांद पर एक बोतल पानी भेजने में आएगा इतना खर्च, अडानी-अंबानी की पूरी संपत्ति भी पड़ जाएगी कम" href="https://www.abplive.com/gk/how-much-will-it-cost-to-send-a-bottle-of-water-to-the-moon-chandrayaan-3-landing-2479186" target="_blank" rel="noopener">चांद पर एक बोतल पानी भेजने में आएगा इतना खर्च, अडानी-अंबानी की पूरी संपत्ति भी पड़ जाएगी कम</a></strong></p>
[ad_2]
Source link